Advertisement

धाकड़ : कंगना रनौत की फिल्म को डिजिटल राइट्स में हुआ करोड़ों का भारी नुकसान

मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना की इस फिल्म के तो क्या ही कहने इस फिल्म ने तो सबसे ज़्यादा उम्मीदें तोड़ी हैं. जहां 20 मई को रिलीज हुई धाकड़ को बनाने में तो करीब 100 करोड़ लगे पर फिल्म ने लाखों में ही कमाई की. रिलीज़ से पहले ऐसा लग रहा था कि यह […]

Advertisement
धाकड़ : कंगना रनौत की फिल्म को डिजिटल राइट्स में हुआ करोड़ों का भारी नुकसान
  • June 16, 2022 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना की इस फिल्म के तो क्या ही कहने इस फिल्म ने तो सबसे ज़्यादा उम्मीदें तोड़ी हैं. जहां 20 मई को रिलीज हुई धाकड़ को बनाने में तो करीब 100 करोड़ लगे पर फिल्म ने लाखों में ही कमाई की. रिलीज़ से पहले ऐसा लग रहा था कि यह कंगना की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी पर इसके उलट ‘धाकड़’ ने केवल 3.77 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 3 करोड़ के आस-पास था। फ्लॉप होने की वजह से फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से भी मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

रिपोर्ट के माने तो, निर्माताओं ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स पहले नहीं बेचे थे। अब जब फिल्म फ्लॉप हो गई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं को 78 करोड़ का नुकसान हुआ है। फिल्म का बजट 85 करोड़ था। अनुमान है कि फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से कुल कमाई 5 करोड़ से भी कम की है।

 

कितना हुआ नुकसान

‘धाकड़’ के प्रोडक्शन पर 70 करोड़ खर्च हुए हैं। इसके प्रमोशन में 15 करोड़ लगे जबकि इस फिल्म की कुल लागत 85 करोड़ थी। निर्माताओं को लगभग 78 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

 

कंगना ने किया पोस्ट शेयर

पोस्ट में कंगना ने खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताते हुए लिखा, ‘2019 में मैंने 160 करोड़ रुपए की सुपरहिट मणिकर्णिका दी, साथ ही 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘थलाइवी’ भी दी, जो ओटीटी पर आई और कामियाब रही। उन्होंने आगे लिखा, मैंने खूब नेगेटिविटी झेली है, लेकिन 2022 में लॉक अप की होस्टिंग ब्लॉकबस्टर रहीं और वैसे भी यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है। जिससे मेरी बहुत सी उम्मीदें हैं।

 

कंगना के प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कंगना ने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह तेजस में नजर आने वाली हैं । इसके अलावा वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी। उनके इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनको इस फिल्म के फ्लॉप होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement