मुंबई. अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा से बोनी कपूर की बातचीत हुई, जिसमें बोनी ने श्रीदेवी के साथ उन आखिरी क्षणों का खुलासा किया जो उन्होंने श्रीदेवी के साथ बिताए. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने बोनी कपूर और उनकी बातचीत को अपने ब्लॉग में लिखा. इस ब्लॉग के मुताबिक 20 फरवरी को श्रीदेवी और उनका परिवार मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुआ.
भांझे की शादी के बाद बोनी कपूर और बच्चे तो मुंबई लौट आए लेकिन श्रीदेवी शॉपिंग के लिए दुबई में ही ठहरने का मन बनाया. हालांकि 24 फरवरी की सुबह बोनी कपूर पत्नी श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए पहुंच गए. बोनी ने श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए सुबह करीब 6 बजे दुबई के होटल पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने रिस्पशन से डुप्लीकेट चाबी ली और रूम में पत्नी को सरप्राइज दिया.
इसके बाद दोनों के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई. इस दौरान श्रीदेवी ने बोनी कपूर से कहा कि मुझे लग ही रहा था कि आप मुझे लेने आओगे ही. इसके बाद बोनी ने श्रीदेवी को शॉपिंग के लिए मना करने लगे और रोमांटिक डिनर के लिए चलने को कहा. इस बातचीत के बाद श्रीदेवी नहाने के लिए मास्टर बाथरूम में चली गईं जबकि बोनी लिविंग रूम चले गए और वहीं 15-20 मिनट तक टीवी देखते रहे. कोमल नाहटा को बोनी कपूर ने बताया कि 15-20 मिनट बीत जाने के बाद मैं बेचैन हो रहा था. मुझे ख्याल आया कि आज शनिवार है रेस्टोरेंट में काफी भीड़ होगी. इसके बाद मैंने करीब 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार) मैंने श्री को दो बार आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं मिला. मैं घबरा गया क्योंकि अंदर से किसी भी तरह की हलचल की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. बोनी कूपर ने बताया कि इस दौरान नल चलने की आवाज जरूर आ रही थी. जब मैंने दरवाजा खोला और पाया टब पानी से भरा हुआ था और श्रीदेवी उसमें पूरी तरह से डूबी पड़ी थीं.
श्रीदेवी की मौत पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक, इस तरह से अभिनेत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि
श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…