फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा का दावा, बोनी कपूर ने उनसे शेयर किए श्रीदेवी के वो आखिरी ‘लम्हे’

श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर ने पहली बार उन पलों को फिल्म क्रीटिक कोमल नाहटा के साथ साझा किया जो उन्होंने श्रीदेवी के साथ अंतिम दफा बिताए थे. बोनी कपूर ने 24 फरवरी को हुई दुर्घटनावश श्रीदेवी की मौत पर उनके साथ बिताये एक एक क्षण के बारे में बताया.

Advertisement
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा का दावा, बोनी कपूर ने उनसे शेयर किए श्रीदेवी के वो आखिरी ‘लम्हे’

Aanchal Pandey

  • March 4, 2018 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा से बोनी कपूर की बातचीत हुई, जिसमें बोनी ने श्रीदेवी के साथ उन आखिरी क्षणों का खुलासा किया जो उन्होंने श्रीदेवी के साथ बिताए. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने बोनी कपूर और उनकी बातचीत को अपने ब्लॉग में लिखा. इस ब्लॉग के मुताबिक 20 फरवरी को श्रीदेवी और उनका परिवार मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुआ.

भांझे की शादी के बाद बोनी कपूर और बच्चे तो मुंबई लौट आए लेकिन श्रीदेवी शॉपिंग के लिए दुबई में ही ठहरने का मन बनाया. हालांकि 24 फरवरी की सुबह बोनी कपूर पत्नी श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए पहुंच गए. बोनी ने श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए सुबह करीब 6 बजे दुबई के होटल पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने रिस्पशन से डुप्लीकेट चाबी ली और रूम में पत्नी को सरप्राइज दिया.

इसके बाद दोनों के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई. इस दौरान श्रीदेवी ने बोनी कपूर से कहा कि मुझे लग ही रहा था कि आप मुझे लेने आओगे ही. इसके बाद बोनी ने श्रीदेवी को शॉपिंग के लिए मना करने लगे और रोमांटिक डिनर के लिए चलने को कहा. इस बातचीत के बाद श्रीदेवी नहाने के लिए मास्टर बाथरूम में चली गईं जबकि बोनी लिविंग रूम चले गए और वहीं 15-20 मिनट तक टीवी देखते रहे. कोमल नाहटा को बोनी कपूर ने बताया कि 15-20 मिनट बीत जाने के बाद मैं बेचैन हो रहा था. मुझे ख्याल आया कि आज शनिवार है रेस्टोरेंट में काफी भीड़ होगी. इसके बाद मैंने करीब 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार) मैंने श्री को दो बार आवाज लगाई. कोई जवाब नहीं मिला. मैं घबरा गया क्योंकि अंदर से किसी भी तरह की हलचल की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. बोनी कूपर ने बताया कि इस दौरान नल चलने की आवाज जरूर आ रही थी. जब मैंने दरवाजा खोला और पाया टब पानी से भरा हुआ था और श्रीदेवी उसमें पूरी तरह से डूबी पड़ी थीं.

श्रीदेवी की मौत पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक, इस तरह से अभिनेत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

श्रीदेवी की अस्थियों को पति बोनी कपूर आज रामेश्वरम में करेंगे विसर्जित

 

Tags

Advertisement