Advertisement

फिल्म सिटी: TV सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी भीषण आग

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सीरियल के सेट पर आग लगने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक यह आग सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी है. फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. […]

Advertisement
फिल्म सिटी: TV सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी भीषण आग
  • March 10, 2023 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मुंबई के गोरेगांव में फिल्म सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सीरियल के सेट पर आग लगने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक यह आग सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी है. फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

https://twitter.com/AsthaSinha_07/status/1634161622527918080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634161622527918080%7Ctwgr%5E2283c2d175db06487931950e178f9675705dc9f1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-major-fire-broke-out-on-the-set-ayesha-singh-neil-bhatt-serial-mumbai-film-city-2023-03-10

बाकी सेट तक पहुंची लपटे

खबरों की मानें तो सेट पर लगी आग धीरे-धीरे आसपास के बाकी सेट्स पर भी फैलती जा रही है. अब तक ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ धारावाहिक के सेट तक ये आग पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार जिस समय ये आग लगी तीनों धारावाहिकों के सेटों पर करीब हजार लोग काम कर रहे थे.

सामान जलकर हुआ ख़ाक

सेट पर आग लगते ही अफरातफरी मच गई और इस आग में सीरियल के सेट का काफी सामान जलकर खाक हो चुका है. बता दें, ये आग ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट से शुरू हुई और धीरे-धीरे बाकी के सेट पर पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ना ही किसी के आहत होने की कोई खबर सामने आई है. हालांकि सेट से आग लगने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटे सेट को घेरे हुए हैं दूसरी ओर कई लोग इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो में काल धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है. फिलहाल गुम है किसी के प्यार में शो के फैंस इस पूरी घटना से घबराएं हुए हैं.

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

MHA Snooping Notification: अब किसी का भी कंप्यूटर चेक कर सकती हैं जांच एजेंसियां, भड़के विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

Advertisement