Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Film Chhichhore Release Date: श्रद्धा कपूर – सुशांत सिंह राजपूत ने खत्म की छिछोरे की शूटिंग, इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Film Chhichhore Release Date: श्रद्धा कपूर – सुशांत सिंह राजपूत ने खत्म की छिछोरे की शूटिंग, इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Film Chhichhore Release Date: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशि फिल्म छिछोरे की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत साथ नजर आने वाले हैं. साथ ही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट जारी कर दी है.

Advertisement
Film-Chhichhore-Release-Date
  • April 30, 2019 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशि फिल्म छिछोरे की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत साथ नजर आने वाले हैं. ये जोड़ी पहले बार साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी. ये एक एक्शन रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. साथ ही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट जारी कर दी है.  

इससे पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जो कि बेहद मजेदार है. वहीं इसके साथ जो कैप्शन शेयर किया गया है वो भी काफी दिलचस्प है कुत्ते की दुम, टेढ़ी की टेढ़ी. वहीं पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा. फिलहाल तो पोस्टर देखकर इतना कह सकते हैं कि फिल्म की कहानी दो जेनेरेशन के बीच की हो सकती है. सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरूण शर्मा सभी डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

वहीं तरण आदर्श ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म के सभी ही कलाकार नजर आ रहे हैं. पिछे फिल्म से मिलता-जुलता बैकग्राउंड म्यूजिक की आवाज आ रही है. साथ ही फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सामने आ रही खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग खत्म हो चुकी है. ये फिल्म आज से चार महीने बाद अगस्त में रिलीज होने वाली है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के फैन्स इस  फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bt_HBcVBdAY/

वहीं काम की बात कि जाए तो इन दिनों श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंहे. साथ ही बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर और वरुण धवन रेमो डिसूजा की ही फिल्म ABCD 2 में साथ नजर आए थें.

https://www.instagram.com/p/Bv–3fDHkDX/

फिल्म डांस के ऊपर आधारित है. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर ने साउथ स्टार प्रभास के साथ अपनी फिल्म साहो की शूटिंग भी पूरी कर ली है. श्रद्धा कपूर का छिछोरे और साहो की खास बात यह है कि दोनों ही फिल्में अगस्त में रिलीज होने वाली हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bw3qfSFA8ge/

https://www.instagram.com/p/Bw3ouMygDoL/

https://www.instagram.com/p/Bw3lOzYn_Ba/

https://www.instagram.com/p/Bo3GBotBMdR/

Ali Zafar On MeToo Allegations: अली जफर ने #MeToo आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बेगुनाह हूं

Rani Mukerji first look Mardaani 2: मर्दानी 2 से रानी मुखर्जी का सामने आया फर्स्ट लुक, खाकी वर्दी में दिखा दमदार अंदाज

Tags

Advertisement