Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neil Nitin Mukesh Movie Bypass Road Release Date: नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा की फिल्म बाईपास रोड़ की रिलीज डेट का एलान, 1 नवंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक

Neil Nitin Mukesh Movie Bypass Road Release Date: नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा की फिल्म बाईपास रोड़ की रिलीज डेट का एलान, 1 नवंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक

Neil Nitin Mukesh Movie Bypass Road Release Date: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस अदा शर्मा जल्द ही फिल्म बाईपास रोड में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने बाईपास रोड़ की रिलीज डेट का एलान किया है साथ ही एक नया पोस्टर भी जारी किया है. इस फिल्म नें नील नितिन मुकेश दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Neil Nitin Mukesh Movie Bypass Road Release Date
  • August 12, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश जल्द ही फिल्म बाईपास रोड में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. फिल्म 1 नवंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्ममेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में मास्क की एक आंख को चाकू से काटा गया है और उसे अगल बगल खून बिखरा पड़ा हुआ है. फिल्म को पोस्टर काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं.

इस फिल्म में नील नितिन मुकेश अलावा अदा शर्मा, शमा सिकंदर गांव पनग, रजत कपूर और सुधांशु पांडे नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन नीलि नितिन के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण मिराज इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहै है. फिल्म में नील एक दिव्यांग की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म में मुकेश और अदा शर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/B1ECsD3lT4g/?fbclid=IwAR2oFXoJaCHaPETPA4qlUmTZvRGYFKtkLxNWuO30KXhd0nCTM-9G42ngTCs

इस फिल्म के अलावा नील नितिन मुकेश फिल्म साहो में भी दिखाई देंगे. इसमें बाहुबली स्टारर प्रभास और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे. मूवी का निर्देशन सुजीत द्वारा किया जा रहा है. बता दें फिल्म साहो 300 करोड़ के बजट पर बनाई जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें साउथ सुपर स्टार प्रभास दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को एक्शन का तड़का के साथ प्रभास और श्रद्धा का रोमांस देखने को मिलेगा.

Coldd Lassi aur Chicken Masala Teaser Released Watch Video: दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला का टीजर रिलीज, लाजवाब लव स्टोरी के साथ देखें रोमांस का तड़का

Ayushmann Khurrana Film Dream Girl New Poster: आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का नया पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

Tags

Advertisement