श्रीदेवी को याद कर बोलीं जूही चावला- दोनों ने अपनी बेटियों का नाम जाह्नवी रखा था

श्रीदेवी तो चली गईं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री, अपने परिवार और साथियों के लिए सिर्फ उनकी यादें रह गई हैं. श्रीदेवी के करीबियों के दिल में जो उनका स्थान था उसे कोई नहीं भर सकता. एक कार्डियक अरेस्ट से उनकी सांसें थम गईं. जूही चावला ने ट्वीट कर श्रीदेवी को याद कर बताया है कि वे उनको किस तरह मानती थीं.

Advertisement
श्रीदेवी को याद कर बोलीं जूही चावला- दोनों ने अपनी बेटियों का नाम जाह्नवी रखा था

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बगैर किसी पुरानी बीमारी के अचानक हुई मौत पर किसी को भी विश्वास नहीं हो पा रहा है. श्रीदेवी को याद करते हुए फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किये हैं. इन ट्वीट्स में जूही चावला ने श्रीदेवी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है. जूही लिखती हैं, मैंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट अभिनेत्री श्रीदेवी जी को देखने के लिए अपनी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म चांदनी, चालबाज, मिस्टर इंडिया, लम्हे का इस्तेमाल किया. उन्होंने क्यूट डॉल, सेक्सी, सैड, फनी सभी तरह की इमेज को स्क्रीन पर जिया.

इसके अलावा जूही ने कहा कि किस तरह उन्होंने अपने बेटियों का नाम एक जैसा ही रखा था. हम दोनों की बेटियों के नाम सेम हैं. हालांकि स्पेलिंग थोड़ी अलग है लेकिन उनके नाम सेम हैं. जूही चावला बताती हैं कि श्रीदेवी की बड़ी बेटी का नाम जाह्नवी (Janhvi) है वहीं उनकी खुद की बेटी का नाम भी जाह्नवी (Jahnavi) है. एक अन्य ट्वीट में जूही लिखती हैं… पहले रीमा लागू, अब श्रीदेवी जी… स्क्रीन की दो बेहतरीन अदाकारा का फ्लैश में जाना बहुत दुखद है.

बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी दुबई में फिल्म एक्टर मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने गई थीं. वहां अचानक ही उनको कार्डियक अटैक आया जिसके चलते आधी रात को उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. करीब दो बजे उनकी मौत की पुष्टि हुई. सुबह जब लोगों की आंख खुली तो उनके सामने हैरान कर देने वाली खबर थी. क्योंकि श्रीदेवी को ना तो पहले से हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी थी और ना ही ऐसा होने का दूर दूर तक कोई अंदेशा था. उनका असमय इस दुनिया से चले जाना लोगों को रुला गया. 

सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला के रिलीज डेट पर आई श्रीदेवी की मौत की खबर

रात 11 बजे तक मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार इन 5 फिल्मों में किया था शानदार अभिनय

Tags

Advertisement