Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter Song Out: ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ जारी, ऋतिक-दीपिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री

Fighter Song Out: ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ जारी, ऋतिक-दीपिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री

नई दिल्लीः फाइटर, टीजर रिलीज के बाद से खबरों में बना हुआ है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फाइटर की स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था। अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए जारी कर दिया गया है। फाइटर […]

Advertisement
Fighter Song Out: ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ जारी, ऋतिक-दीपिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री
  • December 15, 2023 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः फाइटर, टीजर रिलीज के बाद से खबरों में बना हुआ है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फाइटर की स्टारकास्ट का लुक रिवील किया गया था। अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए जारी कर दिया गया है। फाइटर का गाना शेर खुल गए धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर है। सॉन्ग में अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर ऋतिक रोशन एक बार फिर फैंस को इम्प्रेस कर रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण भी एक्टर के साथ बीट मैच कर रही हैं।

ऋतिक- दीपिका की दिलचस्प केमिस्ट्री

फाइटर के इस गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शेर खुल गए एक पेपी ट्रैक है, जो सुनने वाले को झूमने पर मजबूर करने का काम कर रहा है।

विशाल- शेखर ने दी गाने में आवाज

शेर खुल गए को विशाल- शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी शानदार आवाज दी हैं। बता दें, गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। ‘शेर खुल गए’ को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। गाने की कोरियोग्राफी बॉस्को- सीजर की जोड़ी ने की है। फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। फिल्म का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर, 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें – http://Kangana Ranaut: संसद सुरक्षा चूक मामले पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया, हमला करने वाले को कहा ‘आतंकवादी’

Tags

Advertisement