Fighter Advance Booking: एडवांस टिकट बुकिंग में जानें फाइटर ने की कितने रुपये की कमाई

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग ने धमाकेदार कमाई से शुरुआत की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से समीक्षकों, ट्रेड एनालिस्ट समेत फैंस को भी बेहद उम्मीदे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा तेजी से आगे […]

Advertisement
Fighter Advance Booking: एडवांस टिकट बुकिंग में जानें फाइटर ने की कितने रुपये की कमाई

Tuba Khan

  • January 24, 2024 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग ने धमाकेदार कमाई से शुरुआत की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से समीक्षकों, ट्रेड एनालिस्ट समेत फैंस को भी बेहद उम्मीदे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा तेजी से आगे जा रहा है। फिल्म ने मंगलवार देर रात तक 11,651 शो के कुल 1,63,933 टिकट बेचे।

एडवांस बुकिंग कलेक्शनFighter Advance Booking Hrithik roshan deepika padukone film earn 5 crore rs take opening of 25 to 30 crores

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर के 11,651 शो के लिए कुल 1,63,933 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। एडवांस बुकिंग से अब तक 5.17 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है। फिल्म के हिंदी 2डी और 3डी शो में क्रमशः 66,459 टिकट और 87,569 टिकट की बिक्री हुई है। फाइटर के हिंदी आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी शो के मंगलवार तक कुल क्रमश: 7,432 और 2,473 टिकटें बिकीं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के थिएटर अधिभोग में मुख्य योगदानकर्ता दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा और मध्य प्रदेश हैं। नेशनल चेन में, मंगलवार को ‘फाइटर’ की लगभग 74,000 टिकटें बिकीं।Fighter Advance Booking Hrithik roshan deepika padukone film earn 5 crore rs take opening of 25 to 30 crores

बता दें अपने दूसरे दिन के लिए, फिल्म ने मंगलवार तक 8,408 शो में लगभग 3.25 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 98,216 टिकटें बेचीं। फिल्म के हिंदी 2डी और 3डी शो में क्रमश कुल 40,817 टिकट और 49,409 टिकट की बिक्री हुई। फाइटर के हिंदी आईमैक्स 3डी और 4डीएक्स 3डी शो के मंगलवार तक कुल क्रमश 6,561 टिकट और 1,429 टिकट की एडवांस बुकिंग हुई। फिल्म के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और ओडिशा प्रमुख योगदानकर्ताओं में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- http://UP School Closed: फिर हुईं छुट्टियां, ठंड के कारण कक्षा आठ तक के स्कूल हुए बंद

Advertisement