Advertisement

Feroz Khan को मिला अवार्ड; लेकिन फिर भी हो रहे हैं ट्रोल…जानिए वजह

Feroze Khan: पाकिस्तान मुल्क के अदाकार फ़िरोज़ ख़ान को टेलीविज़न इंडस्ट्री में काफ़ी अहम मक़ाम हासिल है. फ़िरोज़ ख़ान के चाहनेवालों की तादाद सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शुमार है. बता दें, बीते कुछ समय में फ़िरोज़ ख़ान अपने पारिवार के मसलों और तलाक़ की खबरों को […]

Advertisement
Feroz Khan को मिला अवार्ड; लेकिन फिर भी हो रहे हैं ट्रोल…जानिए वजह
  • November 26, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Feroze Khan: पाकिस्तान मुल्क के अदाकार फ़िरोज़ ख़ान को टेलीविज़न इंडस्ट्री में काफ़ी अहम मक़ाम हासिल है. फ़िरोज़ ख़ान के चाहनेवालों की तादाद सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शुमार है. बता दें, बीते कुछ समय में फ़िरोज़ ख़ान अपने पारिवार के मसलों और तलाक़ की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए थे.

 

फ़िरोज़ ख़ान और सईदा अलीज़ा

अदाकार फ़िरोज़ ख़ान पर उनकी एक्स वाइफ़ सईदा अलीज़ा ने अपने साथ बदसलूकी और मार-पीट करने का इल्ज़ाम लगाया था. वहीं अब एक्टर को 21वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में होनहार अदाकार (Best Actor By Viewers’ Choice) के अवॉर्ड से नवाजा गया है. अदाकार को यह अवॉर्ड खासा मशहूर टीवी सीरियल ख़ुदा और मोहब्बत 3 के लिए दिया गया है. इस सीरियल में फ़िरोज़ ख़ान ने अदाकारा इक़रा अज़ीज़ के साथ भी काम किया था.

फ़िरोज़ ने अपने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया

 

आपको बता दें, इस अवार्ड शो में फ़िरोज़ ख़ान शरीक नहीं हुए थे. उनकी जगह उनकी बहन और अदाकारा हुमैमा मलिक ने इस अवार्ड शो में शिरकत की थी. हुमैमा मलिक ने ही अपने भाई फ़िरोज़ के इस अवॉर्ड को रिसीव किया। इस ख़िताब को हासिल करने के बाद फ़िरोज़ ख़ान ने इंस्टाग्राम पर हुमैमा मलिक की तस्वीर शेयर करते हुए अपने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया।

 

लोगों ने फ़िरोज़ को कहा बुरा-भला

 

अवार्ड मिलने के बाद एक बार फिर से फ़िरोज़ खान का नाम सोशल मीडिया पर तेज़ हो गया है. लोगों का कहना है कि अपनी बीवी के साथ मार-पीट करने वालों को ख़िताब से नवाज़ा जा रहा है. एक शख्स ने लिखा, “अपने इस अवॉर्ड से बीवी को मारना… ठीक है?”

आपको बता दें, फ़िरोज़ ख़ान पर उनकी एक्स वाइफ सईदा अलीज़ा ने अपने साथ बदसलूकी और मार-पीट जैसे कई इल्ज़ाम लगाए थे लेकिन फ़िरोज़ ने इन तमाम इल्ज़ामात को ख़ारिज करते हुए इसे बेबुनियाद ठहराया था. लेकिन इसके बाद उनकी एक्स वाइफ सईदा अलीज़ा ने फ़िरोज़ के खिलाफ काफ़ी सबूत भी पेश किए थे.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement