Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas: तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मिस वर्ल्ड में भारत से जाएंगी

Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas: तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मिस वर्ल्ड में भारत से जाएंगी

Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas: मिस इंडिया 2018 का ताज तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर पर सजा है. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मुंबई में आयोजित मिस इंडिया ग्रांड फिनाले में अुनुक्रीति के सर पर मिस इंडिया का ताज सजाया. मिस वर्ल्ड 2018 में भारत की ओर से अनुकृति वास ही जाएंगी.

Advertisement
Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas
  • June 19, 2018 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas: तमिलनाडु की अनुकृति वास फेमिना मिस इंडिया 2018 बन गई हैं और अनुकृति वास मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मुंबई में आयोजित सितारों से सजी फेमिना मिस इंडिया 2018 के ग्रांड फिनाले में मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और श्रेया राव सेकेंड रनर अप रहीं. इससे पहले फेमिना मिस इंडिया के ताज के लिए टॉप 5 प्रतियोगियों में दिल्ली से गायत्री भारद्वाज, हरियाणा से मीनाक्षी चौधरी, झारखंड से स्टेफी पटेल, तमिलनाडु से अनुक्रीति वास और आंध्र प्रदेश से श्रेया राव कम्वारपू को चुना गया था.

फेमिना मिस इंडिया के रेड कारपेट पर मौजूदा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, नेहा धूपिया से लेकर बॉबी देओल और इरफान पठान तक नजर आए. इनमें कुछ तो जज ही थे. करीना कपूर खान और माधुरी दीक्षित इस मौके पर डांस परफॉर्म करती नजर आईं. पिछले साल की फेमिना मिस इंडिया 2017 विजेता मानुषी छिल्लर ने इस साल की विजेता अनुकृति वास को को ताज पहनाया.इसप्रतियोगियों के चार जोंस के ग्रुप बनाए गए थे जिसमें नॉर्थ जोन की मेंटर नेहा धूपिया, साउथ जोन की रकुल प्रीत सिंह, ईस्ट जोन की पूजा चोपड़ा और वेस्ट जोन की मेंटर पूजा हेगड़े थीं.

तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर पर सजा फेमिना मिस इंडिया का ताज (Femina Miss India 2018 AnuKreethy Vas):

इस कॉन्टेस्ट की जज मलाइका अरोड़ा ने रेड कारपेट पर गोल्डन गाउन में इस अंदाज में शिरकत की. अपनी फिटनेस को लेकर मलाइका काफी कॉन्शेज रहती हैं और इस गोल्डन गाउन में वो बेहद सेक्सी और हॉट लग रही हैं.

वहीं सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे ने भी अपने अंदाज से इस शाम को और रंगीन बना दिया. पूनम पांडे ने इस मौके पर ब्लैक सेक्सी गाउन पहन रखा था और हर बार की तरह पूनम का हॉट एड सेक्सी अंदाज हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहा.

रेड कारपेट पर नेहा धूपिया ने ब्लैक गाउन में एंट्री मारी. हाल ही में नेहा धूपिया ने अंगद बेदी संग शादी रचाई है और इस कॉन्टेस्ट में वो भी बतौर जज पहुंची हैं.

बॉबी देअोल ने भी रेड कारपेट पर शिरकत की. हाल ही में वो रेस 3 में नजर आए और मिस इंडिया 2018 में आज के कॉन्टेस्ट को जज करेंगे.क्रिकेटर इरफान पठान भी फिनाले के जज हैं.

Video: फेमिना मिस इंडिया 2018 में परफॉर्म करने के लिए करीना कपूर और माधुरी दीक्षित ने की तैयारी

Tags

Advertisement