Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महिला पत्रकार के यौन शोषण आरोप के बाद एक्टर रजत कपूर ने ट्वीट कर मांगी माफी

महिला पत्रकार के यौन शोषण आरोप के बाद एक्टर रजत कपूर ने ट्वीट कर मांगी माफी

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और अभिनेता नाना पाटेकर विवाद में एक तरफ जहां हर पल नए मोड़ आ रहे हैं, वहीं अब इंडस्ट्री के एक और एक्टर रजत कपूर पर भी यौन शोषण का आरोप लग गया है. अभिनेता- फिल्म निर्माता रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर कर रजत कपूर पर उन्हें परेशान करने और उनका यौन शोषण करने पर आरोप लगाए है. अपने ऊपर लगे इन आरोपों के बाद एक्टर रजत कपूर ने ट्वीट कर महिला पत्रकार से माफी मांगी है.

Advertisement
journalist accuses actor-filmmaker Rajat Kapoor of sexual harassment
  • October 8, 2018 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक्टर और फिल्ममेकर रजत कपूर पर एक जर्नलिस्ट ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. अभिनेता रजत कपूर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाते है. ट्विटर पर एक पत्रकार ने रजत कपूर से हुए उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करते हुए कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए है.

रजत कपूर पर एक और महिला ने भी आरोप लगाया है, जिन्होंने उनके साथ एक विज्ञापन में काम किया था. महिला का आरोप है कि रजत कपूर ने उन्हें एड में काम करने के लिए बुलाया और कहा कि वह एक खाली घर में सिर्फ उनके साथ शूट करना चाहता थे. एक्टर- फिल्म निर्माता रजत कपूर पर लगे इन आरोपों के बाद अब बॉलीवुड और रंगमंच थियेटर की दुनिया में उनके फैंस को भारी शॉक लगा है.

पत्रकार के रजत कपूर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद अब अभिनेता-फिल्म निर्माता ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए उनसे माफी मांगी. अभिनेता रजत कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में एक सभ्य व्यक्ति बनने की कोशिश की है और पत्रकार से माफी मांगी है, अगर उन्होंने कभी भी अपने काम या शब्दों के जरिए उनके साथ गलत बर्ताव किया है. “मैं अपने दिल से माफी मांगता हूं.” फीमेल पत्रकार ने कहा था कि रजत कपूर ने उन्हें ऐसे मैसेजेस भेजे थे जो उन्हें काफी परेशान कर रहे थे.

https://twitter.com/mrrajatkapoor/status/1048984705335484417

यौन उत्पीड़न मामले पर खुल कर बोलीं शिल्पा शेट्टी, मी टू कैंपेन नहीं बल्कि यू टू होना चाहिए

#MeToo: नाना पाटेकर, विकास बहल से पहले जितेन्द्र, शक्ति कपूर, राजेश खन्ना समेत इन स्टार पर भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप

 

Tags

Advertisement