FBB Femina Miss India 2019: कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 के लिए आवेदन? जीहां संस्था ने आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. आप संस्खा की साइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आवेदन भर सकते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. FBB Femina Miss India 2019: मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली संस्था Miss India The Dream ने 2019 फेमिना मिस इंडिया 2019 कॉन्टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही शुरू हो गई है देश की सबसे खूबसूरत महिला चुनने की प्रक्रिया. मिस इंडिया 2019 बनने का सपना अपनी आंखो में लिए पूरे देश की सुंदरियां अब 2019 फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अब तैयार हो जाएं. अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो FBB Femina Miss India 2019 ने अपनी बेवसाइट missindia.in (beautypageants.indiatimes.com) पर आवेदन मांगे हैं. संस्था ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लेने की पूरी प्रक्रिया एक लिंक के जरिए शेयर की है.
कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें 1994 में मिस इंडिया रहीं ऐश्वर्या राय, 1997 की मिस इंडिया डायना हेडेन, 2000 में मिस इंडिया रहीं प्रियंका चोपड़ा सहित 2017 की मिस इंडिया रहीं मनुषी छिल्लर की फोटो लगी है. कंपनी ने अपने बेवसाइट पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/BsuW524FYLT/
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2019 आयोजित कराने वाली संस्था Miss India the dream ने चारों जोन्स में इसके ऑडिशन्स ऑर्गनाइज कराने की तैयारी भी कर ली है. आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ऑडिशन्स की प्रक्रिया शुरू होगी और बड़े ही सिलसिलेवार तरीके से देश भर से आईं तमाम खूबसूरत लड़कियों को तैयार किया जाएगा, उस ग्रैंड फंक्शन के लिए जिससे वो चुनी जाती है देश की सबसे खूबसूरत महिला.
कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 में आवेदन, How to Apply for FBB Femina Miss India (Beauty Pageant Entry Form)
Everything starts with a dream! If you have grown up collecting Miss India posters, imagined yourself doing that iconic 'Miss India wave' or dreamt of wearing the Miss India crown 👑, it's now time to turn your dreams into reality.
Apply https://t.co/zfX9mRcHrs#MissIndiaTheDream pic.twitter.com/O6HLIedzs6— Miss India (@feminamissindia) January 17, 2019