Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FBB Femina Miss India 2019: कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 के लिए आवेदन ?

FBB Femina Miss India 2019: कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 के लिए आवेदन ?

FBB Femina Miss India 2019: कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 के लिए आवेदन? जीहां संस्था ने आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. आप संस्खा की साइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया को समझने के बाद आवेदन भर सकते है.

Advertisement
MISS INDIA 2019 CONTEST
  • January 17, 2019 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. FBB Femina Miss India 2019: मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली संस्था Miss India The Dream ने 2019 फेमिना मिस इंडिया 2019 कॉन्टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही शुरू हो गई है देश की सबसे खूबसूरत महिला चुनने की प्रक्रिया. मिस इंडिया 2019 बनने का सपना अपनी आंखो में लिए पूरे देश की सुंदरियां अब 2019 फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अब तैयार हो जाएं. अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो FBB Femina Miss India 2019 ने अपनी बेवसाइट missindia.in (beautypageants.indiatimes.com) पर आवेदन मांगे हैं. संस्था ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लेने की पूरी प्रक्रिया एक लिंक के जरिए शेयर की है.

कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें 1994 में मिस इंडिया रहीं ऐश्वर्या राय, 1997 की मिस इंडिया डायना हेडेन, 2000 में मिस इंडिया रहीं प्रियंका चोपड़ा सहित 2017 की मिस इंडिया रहीं मनुषी छिल्लर की फोटो लगी है. कंपनी ने अपने बेवसाइट पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BsuW524FYLT/

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2019 आयोजित कराने वाली संस्था Miss India the dream ने चारों जोन्स में इसके ऑडिशन्स ऑर्गनाइज कराने की तैयारी भी कर ली है. आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ऑडिशन्स की प्रक्रिया शुरू होगी और बड़े ही सिलसिलेवार तरीके से देश भर से आईं तमाम खूबसूरत लड़कियों को तैयार किया जाएगा, उस ग्रैंड फंक्शन के लिए जिससे वो चुनी जाती है देश की सबसे खूबसूरत महिला.

कैसे करें फेमिना मिस इंडिया 2019 में आवेदन, How to Apply for FBB Femina Miss India (Beauty Pageant Entry Form)

  • सबसे पहले आप www.missindia.in पर लॉग इन करें.
  • बेवसाइट के राइट कॉर्नर पर Apply Now FBB Femina Miss India 2019 पर क्लिक करें.
  • Apply Now क्लिक करने से Miss India 2019 आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • Miss India 2019 Online Registration फॉर्म पर अपनी सारी पर्सनल डिटेल भरने के बाद आप उसे सब्मिट कर दें.
  • मिस इंडिया कॉन्टेस्ट फॉर्म (Miss India 2019 Online Registration Form) के नीचे ऑडिशन्स के जगहों के नाम के लिए आप क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Tags

Advertisement