भारत में रिलीज़ होगी सबसे बड़ी पाकिस्तानी फिल्म- The Legend of Maula Jatt

नई दिल्ली : इस समय पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फवाद खान की यह फिल्म पूरी दुनिया में धूम मचा चुकी है क्योंकि ये अब 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ फवाद खान की यह फिल्म पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री यानी लॉलीवुड की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अच्छी खबर ये है कि अब फिल्म भारत में भी रिलीज़ होने वाली है.

तोड़ चुकी है कई रिकॉर्ड्स

जी हां! ये खबर उन भारतीय फैंस के लिए काफी अच्छी है जो लंबे समय से फवाद खान को पर्दे पर देखने की कामना कर रहे थे. जल्द ही उनकी ये कामना पूरी हो जाएगी क्योंकि भारत में उनकी लेटेस्ट और दुनिया में धूम मचा चुकी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज़ होने वाली है. 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली यह फिल्म भारतीय दर्शकों की कितना एंटरटेन करती है ये तो देखने वाली बात है. बता दें, फवाद खान की यह फिल्म बड़ी इंडियन फिल्मों RRR और KGF 2 को भी पछाड़ चुकी है.

रणवीर सिंह के साथ होगा क्लैश

हालांकि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट फिक्स नहीं हुई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं की फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है. ऐसे में इस फिल्म का क्लैश भारतीय फिल्म सर्कस से होगा. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं जहां फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन समेत कई बड़े सितारे हैं. फवाद खान की बात करें तो पहले भी भारत में उनकी कई फिल्में पसंद की जा चुकी हैं. इन फिल्मों में ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 2017 में फिल्म ‘खूबसूरत’ से पाकिस्तानी अभिनेता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन सीमा विवाद को लेकर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया. इस बात का ज़िक्र वह कई बार कर चुके हैं. अब देखने वाली बात ये है कि अगर सर्कस और ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ का कलैश होता है तो कौन जीतता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

biggest pakistani filmCirkusFawad KhanFAwad khan film the legend of maula jatt release in Indiamost expensive pakistani filmpak actors banned in indiapakistani actors bannedpakistani film in indiaRanveer Singhrohit shetty cirkus
विज्ञापन