Fawad Khan : बॉलीवुड सितारों से भी ज़्यादा है इस पाकिस्तानी अभिनेता की दौलत

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सुपर स्टार फवाद खान ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों वह अपनी ब्लॉक बस्टर हिट लीजेंड ऑफ़ मॉल जट्ट के लिए दुनिया भर में नाम कमा रहे हैं. दुनिया भर के फ़िल्मी दीवाने उनकी इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं साथ ही […]

Advertisement
Fawad Khan : बॉलीवुड सितारों से भी ज़्यादा है इस पाकिस्तानी अभिनेता की दौलत

Riya Kumari

  • November 29, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सुपर स्टार फवाद खान ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों वह अपनी ब्लॉक बस्टर हिट लीजेंड ऑफ़ मॉल जट्ट के लिए दुनिया भर में नाम कमा रहे हैं. दुनिया भर के फ़िल्मी दीवाने उनकी इस फिल्म की सराहना कर रहे हैं साथ ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई करने के साथ-साथ जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं. आज फवाद खान अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. आइए इसी मौके पर जानते हैं कितनी है फवाद खान की नेटवर्थ.

जानिए नेटवर्थ

फवाद का नाम पाकिस्तान के सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में गिना जाए है. टीवी धारावाहिकों और फिल्मों के अलावा वह बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. वह अपने एक एपिसोड के लिए लाखों में चार्ज किया करते हैं. जानकारी के अनुसार उनके एक एपिसोड के लिए फीस 15 से 20 लाख रुपये है. इसके अलावा अभिनेता कई ब्रांड का विज्ञापन भी करते हैं जिसके लिए भी उन्हें मोटी रकम मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान की कुल नेटवर्थ 48 करोड़ रुपये है.

कमल है गाड़ियों का कलेक्शन

लाहौर शहर में उनका एक आलीशान घर है, यहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. इसके अलावा फवाद का कराची में एक बंगला भी है जिसमें मौजूदा समय के लिहाज से सारी सुख-सुविधाएं रखी गई हैं. फवाद की अचल संपत्तियों की कीमत करोड़ों में लगाई जाती है और उनके नाम महंगी कारों का कलेक्शन भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद के कलेक्शन में रेंज रोवर कार है जिसकी कीमत 71 लाख रुपये है. इतना ही नहीं वह 4.5 करोड़ रुपये की कीमत वाले बेंटले कॉन्टिनेंटल, 90 लाख की फॉर्च्यूनर जीप और 45 लाख की हुंडई वरना पर भी मालिकाना हक़ रखते हैं.

200 करोड़ की कमाई

बता दें, अभी फिलहाल उनकी फिल्म लेजेंड ऑफ मॉला जट्ट काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म को बनाने में केवल 45 करोड़ का बजट लगा था लेकिन फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. जो फिल्म की कामयाबी को दिखाता है. इतना ही नहीं ये फिल्म पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement