September 20, 2024
  • होम
  • Fawad Khan की पाकिस्तानी फिल्म ने RRR को भी पछाड़ा! विदेशों में छाई

Fawad Khan की पाकिस्तानी फिल्म ने RRR को भी पछाड़ा! विदेशों में छाई

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 31, 2022, 4:02 pm IST

नई दिल्ली : इस समय पाकिस्तानी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट पूरी दुनिया में धूम मचा रही है. हाल ही में फिल्म ने बॉलीवुड की दो फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पिछाड़ा है अब ये फिल्म दक्षिण भारत की बहुचर्चित और ब्लॉक बस्टर फिल्म RRR को भी पीछे छोड़ती नज़र आ रही है. विदेशों में इस फिल्म की काफी धूम है जहां रिलीज़ होने के कुल 17 दिनों बाद भी फिल्म की कमाई में कोई बदलाव नहीं आ रहा है और वह धड़ल्ले से कमाई कर रही है.

 

यूके में की अधिक कमाई

‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है. पोस्ट बताती है कि फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. इसने यूके में RRR के लाइफटाइम कलेक्शन को महज 17 दिनों में क्रॉस कर लिया है. यदि ये दावा सच है तो बता दें, पाकिस्तानी सिनेमा के लिए ये बहुत गर्व की बात है. मालूम हो कि फवाद खान की फिल्म पहले ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ करवा चुकी है. फिल्म ग्लोबल लेवल पर पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.

यूज़र्स ने बताई बेकार की तुलना

अब फिल्म के आधिकारिक अकॉउंट पर पोस्ट को देख कर कई सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म के मेकर्स और इसके डायरेक्टर बिलाल लशारी की तारीफ करते भी नज़र आ रहे हैं. लशारी सब पर भारी पड़ रहा है जैसे शब्द उनकी तारीफ में कहे जा रहे हैं. हालाँकि कई यूज़र्स इस तुलना को ही गलत बता रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1144 करोड़ रुपये है वहीं ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की ओवरऑल कमाई 127 करोड़ है. अगर कमाई की बात हो रही है तो पूरी कमाई की होनी चाहिए थी ना की सिर्फ यूके की.’

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन