Advertisement

Aamir Khan: आमिर खान के साथ फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी फातिमा सना शेख, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आएंगी नजर

नई दिल्लीः आमिर खान और फातिमा सना शेख ने साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ में स्क्रीन साझा कर लोगो के दिलों को जीता था। जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हुई थी । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए […]

Advertisement
Aamir Khan: आमिर खान के साथ फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी फातिमा सना शेख, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आएंगी नजर
  • October 19, 2023 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आमिर खान और फातिमा सना शेख ने साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ में स्क्रीन साझा कर लोगो के दिलों को जीता था। जो उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हुई थी । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने खुलासा किया था कि वह अपनी आगामी फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्माण के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा आमिर के लाइन में कई सारी फिल्में हैं।

आमिर के साथ दिखेंगी फातिमा सना शेख

एक निर्माता के तौर पर आमिर ने एक नया प्रोजेक्ट लॉक कर दिया है। कथित तौर पर, वह अपनी फिल्म ‘दंगल’ की को-स्टार फातिमा सना शेख के साथ फिर से वापस आ रहे हैं। आमिर खान ने फातिमा सना शेख को अपने अगले प्रोडक्शन प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। फातिमा के साथ फिल्म में कई कलाकार नजर आएंगे।

पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे आमिर-जेनेलिया

‘सितारे जमीन पर’ स्पेनिश हिट फिल्म कैम्पियोन्स का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दोनों स्टार पहली बार साथ में स्क्रीन साझा करते हुए नजर आयेंगे । यह आमिर की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का रीमेक होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी उत्सुकता से इंतजार है।

अद्वैत चंदन करेंगे फिल्म का निर्देशन

इसके साथ ही इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए सीक्रेट सुपरस्टार के निर्देशक अद्वैत चंदन को भी साथ लाया गया है। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान के साथ दिखाई दिये थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म के बाद वह अब ‘सितारे जमीन पर’ से अपना कमबैक करेंगे।

Advertisement