Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fatima Sana Shaikh- Katrina Kaif in Pink Saree: पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख किसकी खूबसूरती ने ढाया कहर, आप भी डालिए एक नजर

Fatima Sana Shaikh- Katrina Kaif in Pink Saree: पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख किसकी खूबसूरती ने ढाया कहर, आप भी डालिए एक नजर

Fatima Sana Shaikh- Katrina Kaif in Pink Saree: एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ पर गुलाबी रंग चढ़ गया है. दोनों ही एक्ट्रेस गुलाबी साड़ी में मां दुर्गा पूजा पंडाल में उनके दशर्न के लिए पहुंची है. दोनों का लुक एक जैसा है. गुलाबी साड़ी और गोल्डन रंग के हाफ ब्लाउज में फातिमा सना शेख खूबसूरत नजर आ रही हैं तो कैटपीना कैफ ने भी पिंक साड़ी के साथ डिजाइनर व्हाइट ब्लाउज पहना है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेसेस में आपको कौन सी एक्ट्रेसेस का गुलाबी ट्रेडिशनल लुक आपको पसंद आया जरुर बताएगा.

Advertisement
Fatima Sana Shaikh- Katrina Kaif in Pink Saree: पिंक साड़ी में कैटरीना कैफ या फातिमा सना शेख किसकी खूबसूरती ने ढाया कहर, आप भी डालिए एक नजर
  • October 19, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दशहरे और दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारे अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो कुछ सितारे लागातार पूजा पंडालों में मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पहुंच रहे है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेसेस कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ही फेस्टिव मूड में रंग गई है और सज धज के ट्रेडिशनल अवतार में दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची है.

इनकी भक्ति के साथ दोनों एक्ट्रेसेस का लुक भी एक जैसा है. पिंक साड़ी में फातिमा सना शेख हाथ से बुनी हुई रानी गुलाबी रंग की मुगल पंखी साड़ी में नजर आ रही हैं तो कैटरीना कैफ ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से लाइट पिंक रंग की साड़ी पहनी है. गुलाबी रंग की मुगल पंखी साड़ी के साथ फातिमा सना शेख ने गोल्ड हाफ ब्लाउज के साथ गोल्डन झूमको, खुले बाल और पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को पूरा किया है.

वहीं कैटरीना कैफ ने पिंक साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज और हल्का मेकअप रखा है. फेस्टिव सीजन के दौरान ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक देखना उनके फैंस को भी आने वाले त्योहारों के रंग में रंग देगा. कैटरीना कैफ दुर्गा पूजा पंडाल में अपने दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ नजर आई तो फातिमा सना शेख अकेली ही मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पहुंची है. फिलहाल दोनों ही अपनी अगली दिवाली रिलीज फिल्म ठग्स ऑप हिंदोस्तान के लिए काफी एक्साइटेड है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में दोनों का गजब का अंदाज और एक्शन सींस देखने को मिलेंगे.

https://www.instagram.com/p/BpFWr8AFdDe/?taken-by=filmfare

Thugs Of Hindostan Making Video Chapter 4: आमिर खान और अमिताभ बच्चन के बीच दिखेगा जबरदस्त एक्शन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया मेकिंग वीडियो रिलीज

Aamir Khan Thugs Of Hindostan New Poster : ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नए पोस्टर में आमिर-अमिताभ और कैटरीना कैफ के साथ नजर आई फिल्म की पूरी कास्ट

Tags

Advertisement