राम चरण नई दिल्ली : साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी. राम चरण कॉलेज में ही उपासना को दिल दे बैठे थे. पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. शादी के 10 साल बाद भी दोनों के […]
नई दिल्ली : साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी की लव स्टोरी कॉलेज में शुरू हुई थी. राम चरण कॉलेज में ही उपासना को दिल दे बैठे थे.
पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. शादी के 10 साल बाद भी दोनों के बीच प्यार बिल्कुल कम नहीं हुआ. बता दें, कपल बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं।
साउथ के सुपरस्टार राम चरण के घर में खुशियों ने दस्तक दी है। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना शादी के 10 साल बाद अपने पहले बेबी को एक्सपेक्ट कर रहे हैं. उपासना बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. कपल के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है।
राम चरण और उपासना के नन्हे मेहमान के आने की खबर ने उनके फैंस को बेहद खुश कर दिया है। कॉलेज में ही राम चरण उपासना को दिल दे बैठे थे। पहले कपल के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। लेकिन यहाँ ख़ास बात ये है कि कपल को एक दूसरे से प्यार हो गया है।
लेकिन कहते है न कि अपनों के दूर जाने के बाद ही प्यार का एहसास होता है। ऐसा ही कुछ राम चरण और उपासना के साथ हुआ था। राम चरण और उपासना हमेशा साथ रहते थे लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए, क्योंकि राम चरण को विदेश जाना पड़ा था.
ऐसे में दोनों के बीच में दूरियां आ गयी थी। लेकिन दोनों दूर होने के बाद भी एक दूसरे से जुड़े रहे. दोनों एक दूसरे को याद करने लगे. तब दोनों को एहसास हुआ कि उन्हें प्यार हो गया है और फिर यहाँ से दोनों के नए रिश्ते की शुरुआत हुई.
उपासना के लिए अपनी फीलिंग्स जानने के बाद राम चरण ने देरी नहीं की, उन्होंने वापस आते ही उपासना से अपने दिल की बात कही. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाने का फैसला किया.
दोनों के परिवार भी पहले से एक दूसरे को जानते थे. ऐसे में उनकी शादी बहुत आसानी से हो गयी थी। राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी के सात फेरे लिए. शादी के 10 साल बाद भी दोनों के बीच में प्यार की चमक आज भी है. बहुत जल्द उपासना और राम चरण की फैमिली पूरी होने वाली है. कपल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
Tejran Relationship: तेजस्वी प्रकाश ने ब्रेकअप का किया ऐलान, फैंस को लगा झटका
चॉकलेट खाने से बच्चे की गई जान, परिवार में मचा कोहराम