एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिला है. इसमें कोई हैरानी नहीं फैशन के मामले में ऐश सबको टक्कर देती नजर आई हैं. फिर चाहे वो इंटरनैशनल रेड कार्पेट पर लिप्स्टिक के शेड्य से ऐश अपनी खूबसूरती से हमेशा चर्चा में रहती है. इस बार फैशन मैगजीन फेमिना के 2018 एडिशन के कवर पेज पर भी ऐश की खूबसूरती का जादू छा रहा है.
मुंबई. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या राय बच्चन का नया लुक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद से उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है. फिल्म हो या फिर कोई अवॉर्ड ऐश अपने स्टाइल और लुक से सबको हैरान करती आई हैं. इंटरनैशनल रेड कार्पेट पर डार्क पर्पल लिप्स्टिक को ऐश्वर्या ने खूबसूरती के साथ कैरी किया था जिसके बाद उनका यह लुक काफी वायरल हो गया था. फैशन मैगजीन फेमिना ने 2018 की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ऊपर नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का ही आता हैं और फेमिना के कवर पर भी ऐश्वर्या राय अपने लुक के साथ छा रही हैं. लाइट गोल्डन कलर के फुल स्लीव शर्ट के साथ ऐश के रेड कर्ली बाल इस कवरपेज के हाइलाइट है जो उन पर खूब जंच रहे हैं. वहीं उनके चेहरे का लाइट मेकअप उन्हें और भी हॉट बना रहा है.
हाल ही में फिल्म ‘फन्ने खान’ से भी ऐश्वर्या का लुक जारी हुआ था. इस लुक में ऐश्वर्या बिल्कुल हटके और काफी हॉट नजर आ रही थीं और उनका यह नया लुक फैंस को खूब पसंद भी आया. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं. ऐश्वर्या और अनिल दोनों 15 साल बाद किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘हमारा दिल आपके पास है’ में काम किया था. फिल्म में ऐश्वर्या एक सिंगर का रोल निभा रही हैं वहीं अनिल कपूर उनके पिता के रोल में नजर आएंगे. राजकुमार राव पहली बार ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में ऐश के साथ रोमांस पर राजकुमार का कहना है कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के साथ रोमांस करने के लिए काफी नर्वस हैं.
https://www.instagram.com/p/BgU7KzgheuA/?taken-by=afashionistasdiaries
https://www.instagram.com/p/BgVEUdLhApe/?taken-by=afashionistasdiaries
https://www.instagram.com/p/BgVESi0BC2K/?taken-by=afashionistasdiaries
https://www.instagram.com/p/BgVELlbhAiN/?taken-by=afashionistasdiaries
https://www.instagram.com/p/BgU9PYABvZa/?taken-by=afashionistasdiaries
https://www.instagram.com/p/BgU7a2ZBiNR/?taken-by=afashionistasdiaries
फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के रोल का हुआ खुलासा
जानिए अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र की कीमत
ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जैस्मीन’ का पहला पोस्टर रिलीज, सरोगेट मदर के किरदार में आएंगी नजर