नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री का फिल्मी दुनिया में डेब्यू हो गया है। सलमान की लाडली की पहली फिल्म ‘फर्रे’ ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में आई अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ […]
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री का फिल्मी दुनिया में डेब्यू हो गया है। सलमान की लाडली की पहली फिल्म ‘फर्रे’ ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दी। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में आई अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ थाई फिल्म बैड जीनियस की आधिकारिक भारतीय रीमेक है। क्रिटिक्स और फैंस से अलीजेह की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है। वह एक्टिंग की परीक्षा में खरी उतरीं। मगर सिनेमाघरों में फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही।
‘फर्रे’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत धीमी रफ्तार से हुई। फिल्म की कमाई एक करोड़ का आंकड़ा भी छूने ने पीछे रही। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ ने 50 लाख रुपये के साथ अपना खाता खोला है। शुक्रवार यानी की कल फिल्म की कमाई भले ही करोड़ में नहीं हो पाई, लेकिन शनिवार और रविवार को कारोबार में उछाल का अनुमान लगाया गया है। अब देखते हैं कि वीकेंड पर ‘फर्रे’ का जादू चलता है या फिल्म निराश करती है।
फिल्म की कहानी स्कूल में चीटिंग करने के इर्द-गिर्द घूमती है ‘फर्रे’ में अहम किरदार अलीजेह अग्निहोत्री ने निभाया है, जो एक अनाथालय में पली-बढ़ी है और मेहनत के दम पर उसका एक बड़े स्कूल में दाखिला हो जाता है। इस बीच स्कूल में उसकी मुलाकात कुछ अमीरजादों से होती है, जो उसे चीटिंग करवाने के लिए पैसे का ऑफर देते हैं और अलीजेह मान जाती है। इस बीच उसे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।
यह भी पढ़ें – http://Delhi pollution : दिल्ली वालों का सांस लेना हो गया है कठिन, AQI 400 पार ,कब मिलेगी राहत?