बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड की कई ऐसी अदाकारा है जो अपने करियर में हीरोइन से ज्यादा मां बनकर नाम कमाया है. फरीदा जलाल भी उन्हीं में से एक हैं. आज (14 मार्च) फरीदा जलाल का जन्मदिन है. बॉलीवुड और टीवी सीरियल में मां के किरदार कर फरीदा जलाल ने खूब नाम कमाया. फरीदा का जन्म दिल्ली में हुआ था. फिल्मों में काम करने का शौक था इसलिए फरीदा मुंबई शिफ्ट हो गईं. साल 1969 में फरीदा को ताराचंद्र बड़जात्या की फिल्म तकदीर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा एक किरदार निभाया था.
साल 1969 में डायरेक्टर शक्ति समांता की फिल्म अराधना में शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और फरीदा जलााल ने साथ काम किया. इस फिल्म में फरीदा और राजेश खन्ना ने रोमांटिक गाना बागों में बहार है शूट किया गया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. फरीदा जलाल ने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है. उनके काम को सभी ने सराहा.
90 के दशक में फरीदा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फरीदा कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चोरी चोरी चुपके चुपके, दुल्हन हम ले जाएंगे. लाडला कहो न प्यार है, कभी खुशी कभी गम और राजा हिंदूस्तानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…