Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Farida Jalal: राजेश खन्ना के साथ काम कर चुकी फरीदा जलाल छोटे पर्दे पर भी मचा चुकीं हैं धमाल

Happy Birthday Farida Jalal: राजेश खन्ना के साथ काम कर चुकी फरीदा जलाल छोटे पर्दे पर भी मचा चुकीं हैं धमाल

Happy Birthday Farida Jalal: बॉलीवुड और टीवी सीरियल में मां का किरदार निभाकर फरीदा जलाल ने खूब नाम कमाया. आज (14 मार्च) को फरीदा जलाल का जन्मदिन है.

Advertisement
Farida Jalal Birthday
  • March 14, 2019 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड की कई ऐसी अदाकारा है जो अपने करियर में हीरोइन से ज्यादा मां बनकर नाम कमाया है. फरीदा जलाल भी उन्हीं में से एक हैं. आज (14 मार्च) फरीदा जलाल का जन्मदिन है. बॉलीवुड और टीवी सीरियल में मां के किरदार कर फरीदा जलाल ने खूब नाम कमाया. फरीदा का जन्म दिल्ली में हुआ था. फिल्मों में काम करने का शौक था इसलिए फरीदा मुंबई शिफ्ट हो गईं. साल 1969 में फरीदा को ताराचंद्र बड़जात्या की फिल्म तकदीर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा एक किरदार निभाया था.

साल 1969 में डायरेक्टर शक्ति समांता की फिल्म अराधना में शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना और फरीदा जलााल ने साथ काम किया. इस फिल्म में फरीदा और राजेश खन्ना ने रोमांटिक गाना बागों में बहार है शूट किया गया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. फरीदा जलाल ने कई बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है. उनके काम को सभी ने सराहा.

90 के दशक में फरीदा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. फरीदा कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, चोरी चोरी चुपके चुपके, दुल्हन हम ले जाएंगे. लाडला कहो न प्यार है, कभी खुशी कभी गम और राजा हिंदूस्तानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है.

https://www.youtube.com/watch?v=78JhA_TJvBI

https://www.youtube.com/watch?v=QPLCVWht68U

Photograph Movie Special Screening: फिल्म फोटोग्राफ के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड ये सितारें

Happy Birthday Rohit Shetty: बॉलीवुड के एक्शन किंग रोहित शेट्टी के 46वें जन्मदिन पर जानें सुपरहिट फिल्में

Tags

Advertisement