मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की हिट फिल्म फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट की तैयारियां शुरु हो गई हैं. फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. ‘डॉन 3’ की कहानी शाहरुख को भी काफी पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म को ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में रोमा के किरदार में नजर आई प्रियंका चोपड़ा अब ‘डॉन 3’ का हिस्सा नही होंगी. इस बार फिल्म में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में फरहान एक्टिंग करते नजर आ सकते हैं. फिल्म में उनका रोल एक देसी पुलिस वाले का होगा. वो फिल्म में शाहरुख खान को पकड़ते नजर आएंगे. ‘डॉन 3’ में फ्रेश स्टारकास्ट देखने को मिल सकती है.
बता दें, प्रियंका का किरदार पिछली दोनों फिल्मों में काफी चर्चा में रहा था. इस बार प्रियंका का फिल्म में नहीं होने से उनके फैंस खासे निराश हो सकते हैं. सूत्र के मुताबिक नई स्क्रिप्ट में प्रियंका के किरदार के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं थी इसलिए उन्हें इस बार फिल्म से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल शाहरुख अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. ‘जीरो’ के बाद वह पहले ‘सैल्यूट’ की शूटिंग पूरी करेंगे और उसके बाद ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे. यह फिल्म 2020 में रिलीज हो सकती है. ओरिजनल फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ये रोल निभाया था, जबकि फरहान की डॉन में यह किरदार शाहरुख खान कर रहे हैं.
अबराम ने स्कीइंग में पापा शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, देखें वीडियो
दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में जमकर मस्ती कर रही हैं सुहाना खान, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…