बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड गलियारे में कोहराम मच गया है. नाना पाटेकर विवाद पर जहां एक ओर सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, वहीं एक्टर फरहान अख्तर ने मीटू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता का खुलकर सपोर्ट किया है. फरहान अख्तर ने तनुश्री दत्ता का सपोर्ट करते हुए ट्विटर अकाउंट पर अपनी राय सामने रखी है. बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर पर बदसलूखी के आरोप लगाए हैं. वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री के इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उन्हें कोर्ट तक खींचने की बात कही है.
फरहान अख्तर ने ट्विटर पर उस महिला पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट किया है जो इस घटना के वक़्त ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के सेट पर मौजूद थीं और उन्होंने इस पूरे वाकये को कई ट्वीट्स के जरिए बयां किया है. उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ट्वीट्स की यह कतार पूरी कहानी कहती है. जिस घटना पर आज बहस की जा रही है, उसे जेनिस ने देखा है. तनुश्री दत्ता 10 साल तक अपने करियर की खातिर खामोश रहीं, उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है. फरहान अख्तर ने आगे लिखा है उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए.
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूखी की थी.
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर ने कहा- आपकी बातों पर यकीन है
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा जा रहा है…
बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा अपने घर…
माइक्रोवेव अवन में आप रोज़ाना खाना गर्म करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है स्टील,प्लास्टिक…