Advertisement

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding : बिना फेरों के हुई फरहान शिबानी की शादी, तस्वीरें हुई लीक

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding  नई दिल्ली, Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding फरहान अख्तर लम्बे समय से डेट कर रही गर्लफ्रैंड शिबानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही हैं. मुंबई के खंडाला में ऐसे रचाई शादी बॉलीवुड अभिनेता फरहान […]

Advertisement
Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding : बिना फेरों के हुई फरहान शिबानी की शादी, तस्वीरें हुई लीक
  • February 19, 2022 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding 

नई दिल्ली, Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding फरहान अख्तर लम्बे समय से डेट कर रही गर्लफ्रैंड शिबानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही हैं.

मुंबई के खंडाला में ऐसे रचाई शादी

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी शादी मुंबई के खंडाला स्थित फार्महाउस में सामान्य तरीके से की. शादी में कई नामी सितारें नज़र आये. जहां अपनी शादी के मौके अपर उन्होंने अपने फार्महाउस को खूबसूरत फूलों और लाइट्स के साथ सजाया. इस दौरान पैपराजी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी. लेकिन मेहमानों को बाहर ही स्पॉट कर लिया गया.

शादी की तस्वीरें हुई लीक

जो तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ रही हैं उसमें अभिनेता ब्लैक रंग के सूट में नज़र आ रहे हैं. उनको कॉम्पलिमेंट करने के लिए शिबानी ने पिंक रंग का लहंगा पहना. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. हालाँकि उनकी शादी का रिसेप्शन कोरोना को देखते हुए छोटा ही रखा गया. मीडिया से बात करते हुए जावेद अख्तर बेटे फरहान और शिबानी के बारे में बताते हुए भी नज़र आये. जावेद साहब ने बताया, शिबानी एक अच्छी लड़की है. हम सभी उसे बहुत पसंद करते हैं. ाचीची बात ये भी है की दोनों एक दुसरे से बेहद प्यार करते हैं.

ये रहे शादी में मेहमान

फरहान और शिबानी की शादी में बॉलीवुड और छोटे पर्दे से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों को देखा गया. जहां इस ख़ुशी के मौके पर ऋतिक रोशन, रितेश सिधवानी, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, शाकिब सलीम, राकेश रोशन, पिंकी रोशन, सतीश कौशिक, शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, आशुतोष गोवारिकर, और समीर कोचर के साथ-साथ कई बड़े सितारें भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement