Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Farhan Akhtar Shibani Dandekar Vacation Photo: गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग गोवा बीच पर छुट्टियां मना रहे फरहान अख्तर की वायरल हो रहीं फोटो

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Vacation Photo: गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग गोवा बीच पर छुट्टियां मना रहे फरहान अख्तर की वायरल हो रहीं फोटो

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Vacation Photo: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहे हैं. आए दिन दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर छाए रहते हैं. हलांकि अभी तक दोनों ने ऑफिशिएली अपने अफेयर की खबरों पर सहमति नहीं जताई है लेकिन सोशल मीडिया पर छाई उनकी तस्वीरें खुद सारी कहानी बयां कर जातीं हैं.

Advertisement
Farhan Akhtar Shibani Dandekar Vacation Photo
  • February 19, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहे हैं. आए दिन दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर छाए रहते हैं. हलांकि अभी तक दोनों ने ऑफिशिएली अपने अफेयर की खबरों पर सहमति नहीं जताई है लेकिन सोशल मीडिया पर छाई उनकी तस्वीरें खुद सारी कहानी बयां कर जातीं हैं. अक्सर दोनों को एक साथ डिनर डेट, पार्टिज वगैरहह में साथ स्पॉट किया जाते रहे है. पिछले साल भी इनकी छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में खुब छाई रहीं थीं. एक बार फिर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर छुट्टियां मनाने बीच पर पहुंचे हुएं हैं. अपने इस बीच वैकेशन की तस्वीरें शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके बाद से ही फैन्स लगातार इन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि अपने इस बीच वैकेशन को ये कपल कैसे इंजाय कर रहा है. शिबानी दांडेकर ने अब तक कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में दोनों अपने वर्कआउट सेशन को शेयर करते नजर आएं है. जिससे वो अपने फैन्स को ये भी बता रहे है वैकेशन पर भी फिट रहना कितना जरुरी है.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन जब भी इनसे इनके रिलेशनशिप पर सवाल किए गए हैं ये जोड़ी कभी कुछ भी खुकर नहीं बोली. खबरों के मुताबिक हाल ही में इस जोड़ी ने रिंग एक्सचेंज कर अपने रिलेशन को और गहराई दी है.

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Romantic Photo: आखिरकार फैंस के सामने फहरान अख्तर ने शिबानी डांडेकर संग कर ही दिया अपने प्यार इजहार, शेयर की ये रोमांटिक फोटो

Farhan Akhtar Shibani Dandekar: फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के लिए लिखी ये रोमांटिक कविता

https://www.instagram.com/p/Btu89zIhTfC/

Tags

Advertisement