Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Farhan Akhtar Shibani Dandekar Photo: मेक्सिको में छुट्टियां मना रहे फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Photo: मेक्सिको में छुट्टियां मना रहे फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Photo: फरहान अख्तर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर इन दिनों मेक्सिको में अपना क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इन्होंने सोशल साइट पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में दोनों ने एक दुसरे के पैरों पर पेैर रखा हुआ है. फोटो में दोनों बेहेद ही रोमांटिक लग रहे हैं.

Advertisement
Farhan Akhtar Shibani Dandekar Photo
  • February 20, 2019 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मेक्सिको में हॉलीडे मना रहे हैं. जी हां फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही सेक्सी फोटो शेयर की है. इस फोटो में फरहान और शिबानी एक साथ पैरों पर पैर रखे नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने Four feet from paradise लिखा. थोड़ी देर पहले डाली गई इस फोटो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इससे पहले भी इस कपल ने एक दुसरे साथ कई फोटो शेयर की हुई है. इनकी सभी फोटो को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं.

फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर ज्यादातर एक एक साथ नजर आते रहते हैं. हाल ही में शिबानी दांडेकर की बहन की शादी में यह कपल एक साथ नजर आया था. इन दोनों के संबंध के बारे में जब भी कभी मीडिया ने सवाल जवाब किया गया तो इस बारे में शिबानी ने कुछ भी साफ नहीं किया, लेकिन यह जरुर कहा कि एक फोटो बहुत कुछ कहती है और इसको किसी कैप्शन की जरुरत नहीं होती है.

https://www.instagram.com/p/BuFmCSdBr56/

फरहान अख्तर ने हेयर स्टाइल अधुना बाबानी से शादी की थी. इसके बाद ये कपल एक दुसरे से अलग हो गया. इनसे अलग होने के बाद फरहान शिबानी को डेट कर रहे हैं. फरहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन्होंने हाल ही में बहन जोया अख्तर के साथ मिलकर फिल्म गली बॉय का निर्देशन किया था. इसके बाद ये एक्टर जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म The Sky Is Pink में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bskx-0Xh1NY/

Tags

Advertisement