पद्मावत विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना को आंतकवादी बताया है. दरअसल फरहान अख्तर ने उस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जब गुरुग्राम स्कूल की बस में करणी सेना के कुछ लोगों ने विरोध जताने की बजाय अति मचा दी थी. इन लोगों ने स्कूल बस पर पत्थरबाजी की. इस वाक्या को देखकर स्कूल बच्चे डर गए और जोर जोर से रोने बिलखने गए.
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म का विरोध करते हुए गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस पर जमकर पथराव किया, जिससे बच्चे डर गए और जोर-जोर से रोने लगे. इस घटना के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को गुरुवार (25 जनवरी) को बंद रखा गया है. शर्मसार करने वाली घटना की बॉलीवुड ने भी निंदा की है। एक्टर फरहान अख्तर ने इन प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताया है. फरहान अख्तर ने ट्वीट कर इस मामले पर हैरानी जताई है. फरहान ने लिखा, ‘स्कूल बस पर हमला करना आंदोलन नहीं, बल्कि आतंकवाद है. जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें आतंकवादी कहा जाता है’.
फरहान अख्तर ने ये प्रतिक्रिया उस घटना पर दी है जहां करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए गुरुग्राम की स्कूल बस पर हमला किया. इन लोगों ने स्कूल बस पर पत्थराव किया जिसके बाद छोटे छोटे स्कूल किड्स डर सहम गए और सीट से नीचे उतर कर बच की जमीन पर बैठ गए. इस घटना की निंदा पूरे देश ने की. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन प्रदर्शनकर्ताओं को राजपूतों के नाम पर कंलक बताया था. हालांकि करणी सेना ने कहा था कि इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में आज दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि कुछ थिएटर मालिकों ने इस फिल्म को रिलीज करने से भी मना कर दिया है. उन्होंने फिल्म पद्मावत विवाद को देखते हुए ये निर्णय लिया है.
Attacking a school bus is not an agitation. It is terrorism. The people who did it are terrorists. Please refer to them as such.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 25, 2018
राजस्थानः प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर पद्मावत के घूमर गाने और डांस पर लगाया बैन, सर्कुलर जारी
OMG दीपिका पादुकोण ने पद्मावत विवाद के बीच संजय लीला भंसाली को ये क्या बोल दिया