Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Farhan Akhtar Dating Shibani Dandekar: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, यकीन न आए तो देखिए ये फोटो

Farhan Akhtar Dating Shibani Dandekar: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, यकीन न आए तो देखिए ये फोटो

Farhan Akhtar Dating Shibani Dandekar: एक्टर- फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है. फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीजे-एंकर शिबानी दांडेकर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उस पर दिल वाला इमोजी बनाया है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन कभी अपने रिश्ते पर खुलकर सामने नहीं आए है.

Advertisement
farhan akhtar is dating vj anchor shibani dandekar, latest instagram post confirms his relationship with her
  • October 15, 2018 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर- फिल्ममेकर और प्रोड्सर फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते है. मीटू आंदोलन पर अपनी राय देने के अलावा फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक और म्यूजिक कॉन्सर्ट में काफी बिजी चल रहे है. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ पर भी उनका पूरा ध्यान है जिससे उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीजे-एंकर शिबानी दांडेकर के साथ एक फोटो शेयर की है.

यूं तो वो कई बार उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर चुके है लेकिन इस बार इस फोटो में कुछ खास है. फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर का हाथ पकड़े हुए फोटो पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने दिल वाला इमोजी डाला है. इस फोटो और शिबानी दांडेकर के साथ उनके प्यार की अटकलों को अब और हवा लग गई है. पहले ऐसी खबरें थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bo8bI2BBECD/?utm_source=ig_embed

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर मीडिया में बात नहीं की. हाल ही में वीजे-एंकर शिबानी दांडेकर ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है और उनके बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर ने उन्हें खूबसूरत तरीके से सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर 16 साल अपनी पहली पत्नी अधुना भाबानी के साथ रहने के बाद अलग हो गए.

दोनों की शादी से इन्हें दो बेटियां भी है. हालांकि, दोनों अभी भी एक दूसरे के टच में है और अपनी बेटियों का मिलकर ख्याल रख रहे है.  फिलहाल फरहान अख्तर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bn1RoDTFw8Q/?taken-by=shibanidandekar

https://www.instagram.com/p/BnbiQ6eFnms/?taken-by=shibanidandekar

Priyanka Chopra Farhan Akhtar And Zaira Wasim On Sky Is Pink Set: स्काई इज पिंक की शूटिंग शुरू, साथ में दिखे फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम

Tags

Advertisement