Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Photos: डिनर डेट पर साथ दिखे फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Photos: डिनर डेट पर साथ दिखे फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Photos: बॉलीवुड के नए नवेले कपल फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इन दोनों को एक साथ डिनर डेट पर देखा गया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Photos, The Fakir of Venice actor, Farhan Akhtar, dinner date, girlfriend Shibani Dandekar, Farhan Akhtar, Shibani Dandekar, Farhan, Shibani, bollywod news, bollywood
  • January 5, 2019 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुबंई. हाल ही में कई बॉलीवुड सुपरस्टार शादी के बंधन में बंधे हैं, जिनमें रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोंण, प्रियंका चोपढ़ा और निक जोनास के साथ और भी कई कलाकार मौजूद हैं. ऐसे में एक और बॉलीवुड जोड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी डांडेकर. ये दोनों को काफी समय से एक दूजे के साथ देखा जा रहा है.

बता दे कि हाल ही में फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. जिसमें फरहान और शिबानी एक साथ एक कार में मौजूद हैं और फोटो के कैप्शन में लिखा कि डिनर डेट का मजा लेते हुए. हालांकि फरहान और शिबानी एक दूसरे के साथ अपनी तस्वीरों को आये दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जोकि इनके फैंस को काफी पसंद आती हैं साथ ही फैंस इनकी जमकर तारीफ भी करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BsOkFbXDKYe/

https://www.instagram.com/p/Bo8bI2BBECD/

https://www.instagram.com/p/BqMfaBMBeC2/

इसके अलावा फरहान और शिबानी काफी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि खबरों की माने तो फरहान अख्तर शिबानी डांडेकर के साथ अपने रिश्ते को पहले ही कंफर्म कर चुके हैं. इन दोनों का रिश्ता तब परवान चढ़ा जब फरहान अख्तर का उनकी पहली बीबी अनुधा भबानी से तालाक हो गया. बता दे हाल ही में न्यू ईयर और क्रिसमस के मौके पर भी फरहान और शिबानी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. इसके साथ ही कयास लगाये जा रहे कि ये दोनों कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Vicky Kaushal Proposed Katrina Kaif: विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को शादी के लिए किया प्रपोज तो सलमान खान ने कुछ ऐसा दिया रिएक्शन

Priyanka chopra Hollywood Film Isn’t It Romantic : हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic में प्रियंका चोपड़ा का दिखेगा ऐसा अंदाज, 13 जनवरी को होगी रिलीज

 

Tags

Advertisement