मुंबई: मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्टेस अमृता अरोड़ा ने सोमवार को अपना 45वां जन्मदिन मनाया। इस ख़ास मौके पर करीना कपूर ने अपने घर पर अमृता अरोड़ा के लिए पार्टी अर्रेंज की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स भी शामिल हुए। जो भी सेलेब्स पार्टी में शामिल हुए, उनकी फोटोज व तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींचने के लिए लोगों को मजबूर कर दिया है।
डायेरक्टर-एक्टर फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा पार्टी भी पार्टी में शामिल हुए। लेकिन ये लोग अपना चेहरा छिपाकर पार्टी से भागते हुए नजर आए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों सितारों ने जैकेट से अपना चेहरा छिपाया हुआ है और दोनों अपनी कार की तरफ जा रहे हैं। इस दौरान पैपराजी उन्हें रुकने के लिए कहते है साथ ही फोटोज खींचवाने के लिए आवाज लगाते हैं। लेकिन दोनों वहां से निकलकर भाग जाते हैं.सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस बर्थडे पार्टी में फरहान अख्तर के अलावा अर्जुन कपूर, रितेश सिधवानी, पंजाबी पॉपस्टार एपी ढिल्लों, शिबानी दांडेकर, मलाइका अरोड़ा और अन्य कई सितारे शामिल हुए। मालूम हो कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा बहुत अच्छे और पुराने दोस्त है। इससे पहले भी दोनों सितारे अपने गर्ल गैंग के साथ अक्सर पार्टी करते हुए दिखते रहते हैं। यहां तक कि अमृता, करीना के रेडियो शो What Women Want का भी हिस्सा थी।
फरहान अख्तर लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापसी करने वाले हैं। वह ‘जी ले जरा’ के निर्देशक हैं जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले फरहान अख्तर फिल्म ‘तूफान’ में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे। हालांकि, राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस मूवी को दर्शक की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले हैं। आपको बता दें, फरहान अख्तर, ‘डॉन’, ‘डॉन 2’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…