Fake News Of Fardeen Khan’s Death नई दिल्ली : Fake News Of Fardeen Khan’s Death बॉलीवुड एक्टर फरदीन (Fardeen Khan) खान पिछले 12 सालों से लाइमलाइट से दूर रहे है। लेकिन फिर से वह सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। एक्टर ने बताया की इन दिनों उनकी झूठी मौत की अफवाहें फैलाई गई हैं। […]
नई दिल्ली : Fake News Of Fardeen Khan’s Death बॉलीवुड एक्टर फरदीन (Fardeen Khan) खान पिछले 12 सालों से लाइमलाइट से दूर रहे है। लेकिन फिर से वह सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। एक्टर ने बताया की इन दिनों उनकी झूठी मौत की अफवाहें फैलाई गई हैं। जिससे उन्हें बहुत ज्यादा आहत हुआ है।
फरदीन खान (Fardeen Khan) पिछले एक दशक से सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रहे है, कुछ समय पहले उनका वजन काफी बढ़ गया था। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। लेकिन फिर से एक्टर ने खुद को फिट कर लिया है। बहुत जल्द ही वह फिल्मों में वापसी करने वाले है। इसी बीच उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाई गई थी। इस बात का खुलासा खुद एक्टर फरदीन खान ने किया है।
एक्टर (Fardeen Khan) का कहना है कि उनकी कार एक्सीडेंट की खबरें दो बार फैलाई गयी। ऐसे में उन्हें अपने परिवार दोस्तों की फ़िक्र होने लगती है। कि जब उन लोगों ये बात पता चलेगी तो कैसे रिएक्ट करेंगे। एक्टर इस अफवाहों की वजह से नाराजगी जताई है।
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में फरदीन खान (Fardeen Khan) ने कहा कि ऐसा मेरे साथ दो बार हुआ जब मेरी एक्सीडेंट की अफवाहें उडी है. अगर मेरी माँ ने देखा तो वो तो हार्ट अटैक से मर जाएगी या मेरी पत्नी को पता चले या फिर कोई दूसरा इसे पढ़े, मैं कभी ऐसा ग़ैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करता जिससे कोई परेशान हो जाये। मुझे याद है रामपाल ने मुझे मसाज कर के पूछा की ‘क्या तुम ठीक हो’ इससे उनका मतलब ये था कि मैं जिन्दा हूँ या मर गया।