नई दिल्ली: फराह खान आज के दिन अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म मुंबई में आज ही के दिन यानी 9 जनवरी 1965 को हुआ था। फराह अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। अपनी शानदार कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फराह आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया।
बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म निर्माता, लेखिका, निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के लिए आज का दिन बेहद खास है, जो आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. वह पिछले 21 सालों से बॉलीवुड में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से अपनी कला का प्रदर्शन शुरू किया।
फराह ने अपनी पहली फिल्म से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कुल मिलाकर फराह का अब तक का करियर काफी अच्छा रहा है. इस दौरान वह कई टीवी शोज में जज की भूमिका भी निभाती नजर आई. बता दें, फराह की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके परिवार को पैसों की काफी जरूरत थी. प्रेस रिपोर्टों के अनुसार, उनका जन्म एक बहुत धनी परिवार में हुआ था। उनके पिता एक बी-फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे, इसलिए कई सितारों का उनके घर आना-जाना लगा रहता था, लेकिन केवल एक बड़ी वजह से उनके परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा और इससे उनको ज़िंदगी ही बदल गई.
अपने एक इंटरव्यू में फराह ने खुद बताया था कि पहले दर्जे की फिल्में बनाने की कोशिश में उनके पिता ने अपना सारा पैसा उनमें लगा दिया और सभी फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई, जिसके बाद से उनका पूरा परिवार पैसे-पैसे के लिए तरस गया। फराह ने कहा था कि 5 साल की उम्र तक उनकी जिंदगी बहुत अच्छी थी लेकिन उनके पिता की एक फिल्म ने उनके परिवार को रातों-रात कंगाल कर दिया। उसके बाद फराह और उनके परिवार को 15 साल तक संघर्ष करना पड़ा, फिर गाड़ी पटरी पर आ गई। फराह के मुताबिक, इस दौरान उनका 500 वर्ग फुट का घर छोड़कर सब कुछ बिक गया, यहां तक कि उनके पिता की भी मृत्यु हो गई और उनके पास केवल 30 रुपये थे। बता दें, फराह ने 20 साल की उम्र में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…