Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फराह खान ने नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए हाउसफुल 4 के सेट से शेयर की फोटो, तनुश्री दत्ता हैरान

फराह खान ने नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए हाउसफुल 4 के सेट से शेयर की फोटो, तनुश्री दत्ता हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद फराह खान के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, नाना पाटेकर विवाद के बीच फऱाह खान ने इंस्टाग्राम पर नाना पाटेकर के साथ फोटो शेयर की है. इस फोटो में फराह खान हाउसफुल 4 के सेट पर कृति सेनन, कृति खरबंदा और नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
Farah Khan shares Instagram post with Nana Patekar
  • September 29, 2018 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद तुल पकड़ता जा रहा है. मीटू कैंपेन के तहत लगाए गए तनुश्री दत्ता के आरोपों पर न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि पूरा बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंट चुका है. जहां एक ओर सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर जैसे कई बी-टाउन स्टार्स तनुश्री दत्ता के पक्ष में खुलकर भी बोलते नजर आए हैं. इसन सब के बीच फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल 4 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर भी नजर आ रहे हैं. 

जी हां कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल 4 की टीम के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें नाना पाटेकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस सब के बीच फराह खान का नाना पाटेकर के साथ फोटो शेयर करना यह साफ दिखाता है कि वो इस मुद्दे में नाना के साथ हैं. हालांकि फराह ने इसे लेकर खुलकर सामने नहीं आई हैं और ना ही ऐसा कुछ अपने पोस्ट में लिखा है. लेकिन फराह खान ने नाना पाटेकर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘नाना पाटेकर इंस्टाग्राम पर पहली दफा’.

वहीं फराह खान का नाना पाटेकर के साथ मुस्कुराते हुए इंस्टाग्राम का यह पोस्ट देखकर खुद तनुश्री दत्ता भी बेहद हैरान हैं. फराह खान के इस पोस्ट पर तनुश्रीदत्ता की प्रवक्ता का कहना है कि एक महिला होने के नाते फराह खान का यह इंस्टाग्राम पोस्ट यह साफ दिखाता है कि वो इस मामले में नाना पाटेकर के साथ खड़ी है, जिसे देखकर खुद तनुश्री दत्ता भी हैरान हैं. बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक स्पेशल गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूखी की थी. वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री के इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उन्हें कोर्ट तक खींच कर ले जाने की बात कही है. 

https://www.instagram.com/p/BoOhHwfhNAW/?taken-by=farahkhankunder

Tanushree Dutta: नाना पाटेकर को नहीं देखना चाहती मूवी सेट पर, बोली तनुश्री दत्ता

नाना पाटेकर विवाद पर बोली इशिता दत्ता- तनुश्री दत्ता जो भी कर रहीं है वह दूसरों के लिए मिसाल है

 

 

Tags

Advertisement