बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी और फराह खान मिलकर फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं हाल ही में ये खबर आई थी, ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. वहीं अब खबर आ रही है कि फराह खान चाहती है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण बतौर एक्ट्रेस काम करें. सूत्रों के हवाले से आ रही इस खबर की ना ही अभी तक दीपिका पादुकोण ने पुष्टि की है और ना ही फराह खान ने लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दीपिका पादुकोण फराह खान की इस फिल्म में नजर आ सकती हैं.
दीपिका पादुकोण ने फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था. दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. इस फिल्म में भी दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख खान ही नजर आए थे और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी तो अब उम्मीद है कि फराह खान की अगली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में नजर आएंगी तो सोने पर सुहागा ही होगा.
बता दें हाल ही में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह संग शादी रचाई और शादी के बाद उनकी फिल्म छपाक होगी जिसके लिए वो इन दिनों तैयारी कर रही हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी भूमिका निभाएंगी. वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी.
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. राजधानी से लेकर नोएडा…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…