नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अपने दिल-लुमिनाती टूर का एक मेगा कॉन्सर्ट किया। इस दौरान हजारों फैंस की भीड़ से घिरे इस शो के दौरान दिलजीत ने अपने आगे और मजाकिया अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान दिलजीत ने कुछ ऐसा भी कह दिया है, जो अब चार चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें जब सिंगर मंच पर परफॉर्म कर रहे थे, उन्होंने अचानक म्यूजिक रुकवाया और पास के होटल की बालकनी में बैठे लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा, आपका तो व्यू बड़ा अच्छा है यार, ये तो होटल वालों ने फ्री में बिना टिकट खरीदे ही मज़ा ले लिया। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद कैमरा पास के होटल की ओर घूमा, जहां लोग बालकनी से शो का मजा ले रहे थे। इस मजेदार पल पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी हैं.
इसके अलावा दिलजीत ने इस शो में शराब पर गाने न गाने का वादा किया। सिंगर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि गुजरात एक ड्राई स्टेट है. आगे उन्होंन कहा, अगर देश में सभी शराब की दुकानें बंद हो जाएं तो मैं भी शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस का जिक्र भी किया। नोटिस में उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा से संबंधित गाने गाने से बचने का निर्देश दिया गया था। दिलजीत ने अपने हिट गानों लेमोनेड और 5 स्टार के लिरिक्स में बदलाव करके ही गाना गया.
अहमदाबाद के बाद दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर को आगे बढ़ाते हुए 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।
ये भी पढ़ें: गदर फिल्म के एक्टर दर्शन करने पहुंचे जगन्नाथ मंदिर, मांगी ये ख़ास मनोकामना
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए कटरा से भवन तक 13 किलोमीटर…
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…