नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में अपने दिल-लुमिनाती टूर का एक मेगा कॉन्सर्ट किया। इस दौरान हजारों फैंस की भीड़ से घिरे इस शो के दौरान दिलजीत ने अपने आगे और मजाकिया अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान दिलजीत ने कुछ ऐसा भी कह दिया है, जो अब चार चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें जब सिंगर मंच पर परफॉर्म कर रहे थे, उन्होंने अचानक म्यूजिक रुकवाया और पास के होटल की बालकनी में बैठे लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा, आपका तो व्यू बड़ा अच्छा है यार, ये तो होटल वालों ने फ्री में बिना टिकट खरीदे ही मज़ा ले लिया। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद कैमरा पास के होटल की ओर घूमा, जहां लोग बालकनी से शो का मजा ले रहे थे। इस मजेदार पल पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी हैं.
इसके अलावा दिलजीत ने इस शो में शराब पर गाने न गाने का वादा किया। सिंगर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि गुजरात एक ड्राई स्टेट है. आगे उन्होंन कहा, अगर देश में सभी शराब की दुकानें बंद हो जाएं तो मैं भी शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस का जिक्र भी किया। नोटिस में उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा से संबंधित गाने गाने से बचने का निर्देश दिया गया था। दिलजीत ने अपने हिट गानों लेमोनेड और 5 स्टार के लिरिक्स में बदलाव करके ही गाना गया.
अहमदाबाद के बाद दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर को आगे बढ़ाते हुए 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करेंगे। उनका यह टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा।
ये भी पढ़ें: गदर फिल्म के एक्टर दर्शन करने पहुंचे जगन्नाथ मंदिर, मांगी ये ख़ास मनोकामना
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी ट्रक की टक्कर के बाद 40…
कार्यक्षेत्र में मेहनत से सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यवसाय में बदलाव के संकेत हैं। परिवार…
मौलवी ने महिला से दो घंटे के लिए शादी की और मस्जिद में ही उसके…
दिग्विजय ने हमेशा श्रुतिका का साथ दिया और उनकी हर कदम पर मदद की। लेकिन…
अनिल ने आखिरी बार 11 बजे घरवालों से संपर्क किया, लेकिन इसके बाद उसका फोन…
सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई हाथापाई के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम…