Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राधिका मर्चेंट की हल्दी का लुक देखकर दीवाने हुए फैंस, गेंदे के बॉर्डर के साथ पहना अनोखा चमेली दुपट्टा

राधिका मर्चेंट की हल्दी का लुक देखकर दीवाने हुए फैंस, गेंदे के बॉर्डर के साथ पहना अनोखा चमेली दुपट्टा

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरों की चर्चा आज कल जोर-शोर से हो रही हैं। दोनों के हर फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हाल ही में हुई राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह की भी वायरल हो रही है। अपने हल्दी समारोह […]

Advertisement
  • July 10, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरों की चर्चा आज कल जोर-शोर से हो रही हैं। दोनों के हर फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हाल ही में हुई राधिका मर्चेंट के हल्दी समारोह की भी वायरल हो रही है। अपने हल्दी समारोह के दौरान राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लुक में दिखाई दी थीं, जिसके कारण उनके फैंस की नजरें उन पर से हट ही नहीं रही हैं। आइए जानते हैं राधिका के लुक की कुछ खास बातें।

वायरल हुआ राधिका मर्चेंट का हल्दी वाला लुक

जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई के दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इतना ही नहीं अनंत और राधिका की शादी का हर फंक्‍शन पूरे जोश के साथ सेलीब्रेट हो रहा है। ऐसे में सोमवार के दिन मुंबई में इस नए कपल की हल्दी सेरेमनी नीता और मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में आयोजित हुई थी। इस दौरन राधिका ने पीले रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। आपको बता दें की अपने शानदार हल्दी सेरेमनी में सूरज की किरण की तरह राध‍िका पीले रंग में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। खास बात यह है कि राधिका ने इस मौके पर कपड़े का दुपट्टा नहीं बल्कि फूलों से बना हुआ एक बेहद खास डिजाइन किया हुआ खूबसूरत जाल दुपट्टा पहना था। अनंत अंबानी की होने वाली नई दुल्हल के इस खास लुक को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्‍टाइल क‍िया है। इसके अलावा राधिका ने चमकीले पीले कढ़ाई वाला लहंगा सेट पहना था जिसको जानी मानी फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।

ताजी फूलो का बना था राधिका का दुपट्टा

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर राधिका का ये खास लुक काफी चर्चा में आया हुआ है। राधिका के इस लुक की खास बात यह है कि इस अनोखे परिधान में भारतीय छवि को काफी खूबसूरती से द‍िखाया गया है। जानकारी के अनुसार 90 से ज्‍यादा गेंदा के फूलों का इस्‍तेमाल रधिका के इस दुपट्टे को तैयार करने के लिए किया गया है। इसके अलावा राधिका ने अपने लुक में ज्‍वेलरी में ताजी सफेद तगार कलीरियां पहनी थी। इसके अलावा गले में लंबा हार पहना था और झुमके, लटकन डोरियों से सजा टॉप, एक डबल हार, हाथ फूल आदि को भी इस लुक में शामिल किया हैं। अपने इस खास हल्दी वाले लुक में राधिका किसी परी जैसी नजर आ रही थीं। राधिका की इस खास फ्लावर ज्‍वेलरी को बनाने के लिए ताजा तगर काल‍िस के साथ-साथ येलो बटन डेसी और इतना ही नहीं, थाई रुई फूलों का भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा राधिका ने हल्दी समारोह में जो दुपट्टा पहना था उसको बनाने में पूरी एक रात लगी है। जानकारी के अनुसार राधिका के इस खास दुपट्टे को फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

Also Read…

उन्नाव में सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, दिए ये कड़े निर्देश

Advertisement