Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Look in Kedarnath Teaser: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान केदारनाथ का टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर से ही जाहिर हो गया था कि फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फर्स्ट पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत पिट्ठू ढोने वाले का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत ने सारा अली खान को पिट्ठू में बिठा रखा है जो कि उनकी पीठ पर टंगा है.
फिल्म के टीजर में सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी केदारनाथ त्रासदी के समय भी परवान चढ़ती नजर आएगी. जिस वक्त केदारनाथ जल प्रलय के आलिंगन में था, इस जोड़ी का प्यार परवान चढ़ रहा था. इस फिल्म में फिक्शन का भी काफी प्रयोग किया गया है जिससे जल प्रलय की यादें ताजा हो जाएंगी. सुशांत सिंह राजपूत मन्नत मांगते और अपने प्यार को बचाने के एफर्ट करते नजर आएंगे. फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का एक पोस्टर भी पहले रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के कंधों पर बैठकर पहाड़ चढ़ती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर ने सारा के फैंस की बेताबी बढ़ा दी है. इसके अलावा फिल्म का अन्य फोटो भी सामने आया है जिसमें सारा अली खान घोड़े पर कलरफुल छाता लेकर बैठी हैं. सुशांत सिंह राजपूत इस घोड़े को पहाड़ी पर ले जाते नजर आ रहे हैं. इसमें दोनों का एक किसिंग सीन भी है.
It's was impressive teaser of #Kedarnath and story was also superb every one want to saw what happened in uttarakhand that time. #KedarnathTeaser @RonnieScrewvala @itsSSR @Abhishekapoor https://t.co/9e0RiDx7MV
— Anurag Pandit (@Anuraghindu86) October 30, 2018