बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा का प्यार जग जाहिर है. विराट और अनुष्का चाहे सोशल मीडिया या कोई इवेंट हो हमेशा एक दूसरे के प्रति समर्पण दिखाते हैं. इस बात को विराट और अनुष्का के फैन्स अच्छी तरह जानते हैं. चाहे फिल्म का प्रमोशन हो या कोई इवेंट हो उनके फैन्स हमेशा उनका नाम लेते हैं. सुई धागा फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके फैन्स ने विराट कोहली का नाम लिया. वहीं 28 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान मैदान पर दर्शक अनुष्का शर्मा नाम जोर-जोर से ले रहे थे. ये देखकर विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ हाथ के अंगूठे से इशारा किया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस वीडियो को देखकर अनुष्का शर्मा भी काफी खुश होंगी. ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक होगा जो हमेशा कहते थे कि अनुष्का के मैदान पर आने से भारत की मैच में हार होती है. वहीं विरुष्का फैन्स के लिए लिए ये वीडियो खास है अगर वे इस क्लिप को देखकर मस्ती से झूम उठेंगे.
गौरतलब है की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के चार मैचों में से तीन मैचों में शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में 140 रनों पारी खेली वहीं विशाखापट्टनम में उन्होंने 157 रन बनाए, पुणे में खेले गए तीसरे मैच में उनके बल्ले से 107 रनों की पारी निकली. इसके अलावा मुंबई में खेले गए चौथे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह उस मैच में महज 16 रन ही बना सके.
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…