Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fans chant Anushka Sharma name: खेल के मैदान पर अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर विराट कोहली ने दिखाया दर्शकों को अंगूठा

Fans chant Anushka Sharma name: खेल के मैदान पर अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर विराट कोहली ने दिखाया दर्शकों को अंगूठा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया से लेकर किसी भी इवेंट में एक दूसरे का नाम लेते हैं. ये बात विराट और अनुष्का के फैन्स को बहुत अच्छी लगती है. हाल ही में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में एक नजारा देखने को मिला जब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अनुष्का का नाम जोर-जोर से लिया.

Advertisement
Fans chant Anushka Sharma's name during Ind vs WI match video: entire crowd of the stands chanting name of Virat Kohli wife Anushka Sharma during India vs West Indies match
  • October 31, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा का प्यार जग जाहिर है. विराट और अनुष्का चाहे सोशल मीडिया या कोई इवेंट हो हमेशा एक दूसरे के प्रति समर्पण दिखाते हैं. इस बात को विराट और अनुष्का के फैन्स अच्छी तरह जानते हैं. चाहे फिल्म का प्रमोशन हो या कोई इवेंट हो उनके फैन्स हमेशा उनका नाम लेते हैं. सुई धागा फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके फैन्स ने विराट कोहली का नाम लिया. वहीं 28 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान मैदान पर दर्शक अनुष्का शर्मा नाम जोर-जोर से ले रहे थे. ये देखकर विराट कोहली ने दर्शकों की तरफ हाथ के अंगूठे से इशारा किया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस वीडियो को देखकर अनुष्का शर्मा भी काफी खुश होंगी. ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक होगा जो हमेशा कहते थे कि अनुष्का के मैदान पर आने से भारत की मैच में हार होती है. वहीं विरुष्का फैन्स के लिए लिए ये वीडियो खास है अगर वे इस क्लिप को देखकर मस्ती से झूम उठेंगे. 

https://www.instagram.com/p/Bpi7W2MBuW8/?taken-by=virat.kohlifans

गौरतलब है की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों प्रचंड फॉर्म में हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के चार मैचों में से तीन मैचों में शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में 140 रनों पारी खेली वहीं विशाखापट्टनम में उन्होंने 157 रन बनाए, पुणे में खेले गए तीसरे मैच में उनके बल्ले से 107 रनों की पारी निकली. इसके अलावा मुंबई में खेले गए चौथे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह उस मैच में महज 16 रन ही बना सके.

https://youtu.be/vkewoKvktxk

Rohit Sharma Asks Fans to Chant India India Video: स्टेडियम में फैंस लगा रहे थे रोहित शर्मा के नारे, बल्लेबाज ने कहा- इंडिया इंडिया

Mahendra Sing Dhoni Stumping Video: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 0.08 सेकंड के रिएक्शन टाइम में किया स्टम्पिंग, फिर रवींद्र जडेजा ने पूछा- आउट है क्या

Tags

Advertisement