• होम
  • मनोरंजन
  • आदित्य को फैंस ने बुलाया ‘दामाद’ तो चंकी ने किया गजब का रिएक्ट

आदित्य को फैंस ने बुलाया ‘दामाद’ तो चंकी ने किया गजब का रिएक्ट

नई दिल्ली: चंकी पांडे ने एक ऐड के सेट से आदित्य रॉय कपूर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर फैंस  आदित्य को चंकी का दामाद बता रहे हैं. ऐसे में चंकी ने अपना गजब का रिएक्शन दिया है. पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय […]

inkhbar News
  • June 12, 2024 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: चंकी पांडे ने एक ऐड के सेट से आदित्य रॉय कपूर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर फैंस  आदित्य को चंकी का दामाद बता रहे हैं. ऐसे में चंकी ने अपना गजब का रिएक्शन दिया है.

पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर अलग हो गए हैं। खबर थी कि कपल ने अपना दो साल का रिश्ता खत्म कर लिया है। हाल ही में अनन्या पांडे के पिता और एक्टर चंकी पांडे ने आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी फोटो शेयर की, जिसे देखकर फैंस ने आदित्य को चंकी का दामाद कहना शुरू कर दिया. इस पर अब चंकी पांडे ने प्रतिक्रिया दी है.

ऐड के लिए किया काम

दरअसल, चंकी पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने एक समर ड्रिंक के ऐड के लिए साथ काम किया है। चंकी ने इस ऐड के सेट से अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और एक फोटो में वह आदित्य के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.एक्टर ने इन कमेंट्स को लाइक किया है.

चंकी ने दिया रिएक्शन

चंकी पांडे की इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- ‘मेरे दामाद के साथ ये सिर्फ मजाक है, पास्ता का आखिरी रास्ता.’ एक अन्य शख्स ने लिखा- ‘ससुर और दामाद की जोड़ी.’ इन कमेंट्स पर चंकी पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल एक्टर को ये कमेंट्स पसंद आए हैं.

एक साथ दिखे अनन्या-आदित्य!

ब्रेकअप की खबरों के बीच अनन्या पांडे और आदित्य एक साथ एक शॉपिंग साइट का प्रमोशन भी करते नजर आए. इससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अनन्या और आदित्य अब भी साथ हैं.

कब हुआ ब्रेकअप

अनन्या-आदित्य का ब्रेकअप मार्च में हुआ था.आपको बता दें कि बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर मार्च में ही सुपरस्टार बन गए हैं। पूर्व जोड़े के एक करीबी दोस्त ने कहा था,

करीब एक महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया। उनकी आपस में अच्छी बनती थी और ब्रेकअप हम सभी के लिए एक सदमा था। वे एक-दूसरे के प्रति विनम्र हैं। चोट लगने के बावजूद अनन्या आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है और अपने नए प्यारे दोस्त के साथ समय बिता रही है। आदित्य भी इस स्थिति से परिपक्वता के साथ निपटने की कोशिश कर रहे हैं.’

Also read…

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप में आई दरार! एलन मस्क बोले- बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइस