Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Social media Reaction: फैंस हुए निराश, बोले- सैराट के मुकाबले फीकी है जाह्नवी कपूर की धड़क

Dhadak Social media Reaction: फैंस हुए निराश, बोले- सैराट के मुकाबले फीकी है जाह्नवी कपूर की धड़क

Dhadak Social media Reaction:  ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. फिल्म के फर्स्ट शो रिलीज हो चुका है. फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
Fans are upset, said Janhvi Kapoor film Dhadak is not as good as Sairat
  • July 20, 2018 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज यानी 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को देखने के लिए PVR में काफी भीड़ देखी जा सकती है. खासकर कॉलेज स्टूडेंट में फिल्म को देखने का काफी क्रेज है. भला क्रेज हो भी क्यों ना धड़क फिल्म रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में अपने प्यार के लिए जाह्नवी और ईशान घर से भाग जाते हैं. वहीं फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Dhadak Social media Reaction 

प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल की संगीत में धोनी-साक्षी और बेटी जीवा संग इन स्टार्स ने भी बिखेरा जलवा

ट्विटर यूजर ने शशांक खेतान की धड़क के क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ की है.

सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को सैराट से कम्पेयर करते हुए धड़क को बेकार बता रहे है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म सैराट धड़क से अच्छी है.

फिल्म को धड़क में जाह्नवी की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

https://twitter.com/Mark3003AK/status/1020014308028178432

फिल्म की कहानी की बात करें फिल्म धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रिमेक है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी को काफी सराहना हुई, फिल्म धड़क लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. धड़क का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. इस फिल्म में उनके भी काम की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है

Dhadak celebrities Review LIVE updates : वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और विशाल ददलानी समेत इन सितारों ने की धड़क की जमकर तारीफ

Video: धड़क स्क्रीनिंग पर पहुंची रेखा ने भावुक होकर जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को लगाया गले

Dhadak box office Movie Review LIVE Updates : ईशान खट्टर और जाह्रनवी कपूर की धड़क रिव्यू, शशांक खेतान का जादू छाया

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1926584497406126/?notif_id=1532002466301633&notif_t=live_video_explicit

Tags

Advertisement