Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney khan Trailer: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फन्ने खान के ट्रेलर रिलीज

Fanney khan Trailer: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फन्ने खान के ट्रेलर रिलीज

Fanney khan Trailer: फन्ने खान का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अनिल कपूर बेटी का सिंगर बनने का सपना पूरा करने के लिए फिल्म में सिंगर बनीं ऐश्वर्या राय बच्चन को किडनैप करते नजर आ रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं राजकुमार राव जोकि फिल्म में ऐश्वर्या राय के आशिक का भी रोल प्ले कर रहे हैं.

Advertisement
anil kapoor, aishwarya rai bachchan, rajkumar rao fanney khan trailer
  • July 6, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई: अनिल कपूर ऐश्वर्या राय की जोड़ी 19 साल बाद फिल्म फन्ने खान में नजर आएगी. इससे पहले ये कलाकार सुभाष घई की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ताल में नजर आ चुके हैं. फन्ने खान फिल्म के कई पोस्टर और टीजर रिलीज होन चुके हैं और अब फन्ने खान का दमदार ट्रेलर भी सामने आ गया है. ट्रेलर में अनिल कपूर फन्ने खान बने हैं जो अपनी बेटी के सिंगर बनने का सपना पूरा करते नजर आ रहे हैं और इसके लिए वो फिल्म में सिंगर सेंसेशन बनीं ऐश्वर्या राय को किडनैप कर कर लेटे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं राजकुमार राव.

फन्ने खान का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस करीट्रलर देखने के बाद जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. सोनम कपूर ने जहां पिता अनिल की फिल्म मका ट्रेलर शेयर कर तारीफ की है तो वहीं फैंस ट्रेलर देखने के बाद इसकी तुलना आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से कर रहे हैं.

ट्रेलर देखने के बाद फैंस ऐश्वर्या राय के जोश और उनके डांस मूव्स के एक बार फिर से जबरदस्त फैन हो गए हैं. ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही हैं जो फैंस एक बार फिर से उनका दीवाना बनाने को मजबूर कर रहा है.

फन्ने खान म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसमे एक पिता की कहानी है जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है. ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. वहीं राजकुमार राव फिल्म में ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाते दिखाई देंगे. फन्ने खान का हाल ही में एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें ऐश्वर्या के चेहरे पर हैरानी देखने को मिली और राजकुमार राव अपना मुंह छिपाए नजर आए, वहीं इस पोस्टर में दर्शकों ने अनिल कपूर को तलाशने की कोशिश की तो उस पोस्टर में रजनीकांत दिखाई दिए. दरअसल वो रजनीकांत नहीं अनिल कपूर ही थे जिसने पोस्टर में रजनीकांत का मुखौटा लगाया हुआ था. फिल्म रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय नजर आ चुके हैं और इस पोस्टर में भी अनिल कपूर उसी अंदाज में नजर आए.

फन्ने खान का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं और ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. पिछले दिन खबर आई थी कि फन्ने खान everybody’s famous का हिंदी रीमेक है. हालांकि फिल्म के निर्देशन ने ऐसे किसी खबर की पुष्टि नहीं की.

Fanney Khan Teaser: जो खुद अपनी कहानी लिखे वो ही है असली फन्नें खान, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान का टीजर रिलीज

Tags

Advertisement