Fanney khan Trailer : फन्ने खान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में जहां अनिल कपूर का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है तो वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की जोड़ी भी काभी कमाल दिखा रही है. पहली बार ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ रही है.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई: Fanney khan Trailer : फन्ने खान का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में अनिल कपूर का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं राज कुमार राव ऐश्वर्या राय बच्चन के प्यार में दीवाने दिखाई दे रहे हैं. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय की जोड़ी देखने को मिल रही है और दोनों एक साथ कमाल के भी लग रहे हैं.
बता दें फन्ने खान एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसमें ऐश्वर्या राय सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अनिल कपूर भी संगीत के लिए दीवाने नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक महत्वकांक्षी बेटी की है जिसका सपना पूरा करना के लिए पिता एड़ी चोटी का जोर लगा देता है. फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और टीजर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर नजर आए थे. इस पोस्टर में अनिल कपूर को पहचानना मुश्किल हो रहा था. दर्शक कन्फ्यूज हो गए थे कि फिल्म में क्या रजनीकांत भी नजर आएंगे लेकिन वो रजनीकांत नहीं बल्कि अनिल कपूर ही थे. अनिल कपूर के इस अंदाज को देख ये तय है की फिल्म में उनका किरदार देखने वाला होगा.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की जोड़ी 19 साल पहले सुभाष घई की फिल्म ताल में नजर आई थी और अब ये जोड़ी एक साथ फन्ने खान में धमाल मचाने आ रही है. दर्शकों के लिए ये फैक्टर भी काफी दिलचस्प होने वाला है, अतुल मांजरेकर कर फन्ने खान का निर्देशन कर रहे हैं जोकि 3 अगस्त को रिलीज होगी. खबर को ये भी आ रही थी कि फन्ने खान everybody’s famous का हिंदी रीमेक है हालांकि निर्देशक ने इस बात की पुष्टि की नहीं. अब देखना होगा 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.