Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Teaser: जो खुद अपनी कहानी लिखे वो ही है असली फन्नें खान, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान का टीजर रिलीज

Fanney Khan Teaser: जो खुद अपनी कहानी लिखे वो ही है असली फन्नें खान, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फन्ने खान का टीजर रिलीज

Fanney Khan Teaser: अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्नें खान का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. टीजर में अनिल कपूर ट्रम्पेट बजाते हुए नजर आ रहे हैं तो ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला फिल्म की की टैग लाइन ताल और टैलेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है फन्ने खान.

Advertisement
ANIL KAPOOR RAJKUMMAR RAO AISHWARYA RAI BACHCHAN FANNEY KHAN TEASER RELEASED
  • June 26, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां का टीजर रिलीज हो गया है. हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में अनिल कपूर हाथों में टिफिन, ट्रम्पेट और कंधे पर बैग लटकाए नजर आ रहे हैं. तो बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी, शम्मी कपूर नजर आ रहे हैं.

फिल्म म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें ऐश्वर्या राय एक फेमस सिंगर की भूमिका निभा रही है. फन्ने खां इस साल 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने फिल्म का प्रोमो पहले ही देख लिया है और उन्होंने फन्नें खां को आउटस्टैडिंग करार दिया है. फिल्म में पहली बार राजकुमार राव को ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.

राजकुमार ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित थे और दोनों पहली बार राजकुमार बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या के साथ रोमांस भी कर रहे हैं जिसके लिए वह काफी नर्वस थे. वहीं अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय भी 17 साल बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. दोनों की आखिरी फिल्म साल 2000 में हमारा दिल आपके पास है आई थी. अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय इससे पहले म्यूजिकल फिल्म ताल में काम कर चुके हैं. फन्ने खां को अतुल मांजरेकर ने निर्देशित की है. फन्नें खान एक म्यूजिकल कॉमेडी है और एक पिता के बारे में कहानी है जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करना चाहता है जो एक महत्वाकांक्षी गायक है.

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैकॉक में करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, रितेश देशमुख ने आईफा 2018 के दौरान किया भांगड़ा

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 के दौरान स्टेज पर चढ़ गए अनिल कपूर और करने लगे डांस, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने भी दिया साथ

Tags

Advertisement