Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Halka Halka Song: फन्ने खान का हल्का हल्का गान रिलीज, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल

Fanney Khan Halka Halka Song: फन्ने खान का हल्का हल्का गान रिलीज, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल

Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म फन्ने खान का दूसरा गाना 'हल्का हल्का' रिलीज हुआ है. ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव स्टारर फन्ने खान का नया गाना हल्का हल्का एक रोमांटिक सॉन्ग है. बता दें कि फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Anil Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan and RajKummar rao starrer Film Fanney Khan new Song Halka Halka Released
  • July 14, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान का नया गाना ‘हल्का हल्का’ सॉन्ग रिलीज हो चुका है. फिल्म फन्ने खान का दूसरा गाना हल्का हल्का एक रोमांटिक सॉन्ग है. फन्ने खान का नया गाना हल्का हल्का सॉन्ग में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले फन्ने खान का मोहब्बत सॉन्ग रिलीज किया गया था. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का रॉकस्टार अवतार देखने को मिला था. फिल्म फन्ने खान का ट्रेलर लोगों ने खूब किया था. बता दें कि अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज होगी.

फन्ने खान में ऐश्वर्या राय बच्चन एक मशहूर पॉप सिंगर की भूमिका निभा रही हैं, जिनका नाम बेबी सिंह होता है. वहीं अनिल कपूर अपनी बेटी लता को एक मशहूर सिंगर बनाना चाहते हैं, एकदम लता मंगेशकर की तरह, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अनिल कपूर अपनी बेटी का सपना पूरा करने एक लिए राजकुमार राव के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाते हैं. अनिल कपूर और राजकुमार राव फिल्म में ऐश्वर्या राय यानि बेबी सिंह को किडनैप कर लेते हैं.

वहीं से शुरू होती है राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की लव स्टोरी. राजकुमार राव पहली बार ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म में इश्क फरमाते नजर आएंगे. वहीं फन्ने खान का पहला गाना मोहब्बत रिलीज होने के साथ ही हिट रहा है. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म फन्ने खान डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की रीमेक है.

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

Tags

Advertisement