Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर के फन्ने खान के नए गाने हल्ला हल्का में दिखा राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय का रोमांस

Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर के फन्ने खान के नए गाने हल्ला हल्का में दिखा राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय का रोमांस

Fanney Khan Song Halka Halka: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने का दूसरा गाना हल्ला हल्ला आज रिलीज किया जाएगा. इससे पहले फन्ने खान के हल्का हल्का सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया गया है. हल्का हल्का गाने के पोस्टर में ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव नजर आ रहे हैं. बता दें कि फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Aishwarya Rai Bachchan and RajKummar rao's Fanney Khan new Song Halka Halka release today
  • July 14, 2018 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Song Halka Halka अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन मोस्ट अवेटेड फिल्म फन्ने खान का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का’ थोड़ी देर में रिलीज कर दिया जाएगा. फन्ने का नया सॉन्ग रिलीज होने से पहले हल्का हल्का गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. फन्ने खान के हल्ला हल्का गाने के लुक पोस्टर में राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय नजर आ रही है. फन्ने खान के हल्का हल्का गाने में राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन का रोमांस देखने को मिल सकता है. बता दें कि फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इससे पहले फन्ने खान का ट्रेलर और पहला गाना मोहब्बत हिट हो चुका है.

जी हां फन्ने खान का दूसरे गाने हल्ला हल्का का जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे को आंखों में आंखे ड़ालकर देखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है- दिल के तार छिड़ेंगे फिर एक बार. फन्ने खान का नया गाना राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया है. फन्ने खान गाने के हल्के हल्के सॉन्ग में सुनिधि चौहान ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. 

फिल्म फन्ने खान को लेकर खबर यह भी आ रही है कि फन्ने खान में ऐश्वर्या राय का सीन ज्यादा समय के लिए नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के फन्ने खान में ऐश्वर्या राय का सीन सिर्फ 20 से 25 मिनट का होगा. बता दें कि फन्ने खान में राजकुमार राव पहली बार ऐश्वर्या राय के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे.

 

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

 

Tags

Advertisement