Fanney Khan Song Achche Din: ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान का नया गाना अच्छे दिन रिलीज हो गया है. फन्ने खान का अच्छे दिन गाना अनिल कपूर पर फिल्माया गया है. इससे पहले अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान का एलबम ज्यूकबॉक्स पर रिलीज किया गया है. बता दें कि अतुल मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney Khan Song Achche Din: अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान का तीसरा गाना अच्छे दिन रिलीज हो गया है. फन्ने खान का अच्छे दिन गाना दिल को छू लेने वाला है. फन्ने खान का अच्छे दिन गाना अमित त्रिवेदी ने गाया है. इससे पहले फन्ने खान के अच्छे दिन गाने का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था. फन्ने खान के अच्छे दिन पोस्टर में अनिल कपूर टैक्सी ड्राइवर की ड्रेस पहने नजर आ रहे थे. ठीक वैसे ही फन्ने खान का गाना अच्छे दिन में भी अनिल कपूर टैक्सी ड्राइवर के किऱदार में नजर आ रहे हैं, जो कि अपनी आर्थिक तंगी को गाने के जरिए बयां कर रहे हैं. अभी तक तक फन्ने खान का मोहब्बत और हल्का हल्का गाना ही रिलीज किया गया है. बता दें कि अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान 3 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है.
फन्ने खान के अच्छे दिन गाने में अनिल कपूर अपनी टैक्सी में भगवान की फोटो की जगह राज कपूर और मोहम्मद रफी की फोटो लगाए नजर आ रहे हैं. इतना ही अनिल कपूर राज कपूर और मोहम्मद रफी को प्रणाम करते भी दिख रहे हैं. इससे यह साफ पता चलता है कि फन्ने खान में अनिल कपूर मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन हैं. फन्ने खान में अनिल कपूर अपनी बेटी लता को बहुत बड़ी सिंगर बना देखना चाहते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिती इतनी मजबूत न होने के कारण वो अपनी बेटी का सपना पूऱा नहीं कर पा रहे है और अच्छे दिन का इंतजार कर रहे हैं.