Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Social Media Reaction: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान को फैन्स ने दिेए 5 स्टार

Fanney Khan Social Media Reaction: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव की फन्ने खान को फैन्स ने दिेए 5 स्टार

Fanney Khan Social Media Reaction: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म फन्ने खान आज यानि 3 अगस्त 2018 को रिलीज हो गई है. फन्ने खान में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के अभिनय की सोशल मी़डिया पर जमकर तारीफ की जा रही है. अनिल कपूर की फन्ने खान की शाहरुख खान और आमिर खान में भी बढ़ाई की है.

Advertisement
Anil Kapoor Aishwarya Rai bachchan Rajkummar rao starrer Fanney Khan gets huge Reaction on social media
  • August 3, 2018 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Fanney Khan Social Media Reaction  बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म फन्नें खान आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फन्ने खान को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. इसके अलाव अनिल कपूर की फन्ने खान को लेकर शाहरुख खान से लेकर आमिर खान ने भी जमकर तारीफ की है. बता दें कि फन्ने खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर दो और बड़ी फिल्में रिलीझ हुई हैं. 3 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली फिल्में हैं अनिल कपूर की फन्ने खान, ऋषि कपूर-तापसी पन्नू की मुल्क और इरफान खान की कारवां.

वहीं अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म फन्ने खान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 करोड़ के आस पास बिजनेस कर सकती है. बता दें फन्ने खान की कहानी बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है.फिल्म में अनिल कपूर एक गरीब टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो कि अपनी बेटी की मशहूर सिंगर बनने के सपने को हर हाल में पूरा करना चाहते हैं. फन्ने खान में ऐश्वर्या राय मशहूर सिंगर बेबी सिंह की भूमिका निभा रही हैं.

Fanney Khan Social Media Reaction LIVE Updates 

https://twitter.com/NushratDahiya/status/1025304204200402944

https://twitter.com/shalu604/status/1025298784421466112

फन्ने खान का सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के फैन्स दोनों को 18 साल बाद एक साथ देखकर बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं कई फैन्स ने तो फिल्म को पूरे 5 स्टार तक दे दिए हैं.

https://twitter.com/SooryaSanjeev/status/1025177874012221441

https://twitter.com/varunmanu/status/1025172216059715584

Fanney Khan Celeb Reaction Live Update: शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक इन सेलेब्स ने अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को बताया शानदार

Fanney Khan Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां का चला जादू, पहले दिन कमाए 12 करोड़

Fanney Khan: आमिर खान और शाहरुख खान ने अनिल कपूर को बताया अपना फन्ने खान, कही ये बड़ी बातें

 

Tags

Advertisement